मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक हैरान कर देने मामला सामने आया है. यहां पर जब डॉक्टरों ने एक महिला का ऑपरेशन कर उसके पेट से कैंची निकाली तो देखने वाले सभी लोग दंग रह गए. महिला अभी खतरे से बाहर है, लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक महिला की जान भी जा सकती थी.
पेट में कैसे पुहंची कैंची
अब सवाल ये सामने आता है कि महिला के पेट में कैंची पहुंची कैसे? दरअसल बात दो साल पहले की है, जब महिला ने लियर के शासकीय हॉस्पिटल में ऑपरेशन करवाया था. इसी दौरान डॉक्टरों ने उसके पेट में कैंची छोड़ दी. महिला का नाम कमला है. जानकारी के मुताबिक कमला ने 20 फरवरी 2022 को ग्लालियर के शासकीय अस्पताल में कैंसर का ऑपरेशन कराया था.
ये भी पढ़ें-Real Estate सेक्टर में फिर से आया है प्राइस बूम, क्या महंगी निर्माण लागत बढ़ा रही घरों की कीमत?
सीटी स्कैन से चला पता
बीते कुछ दिनों से लगातार महिला के पेट में दर्ज रहता था. कई बार उससे दवा भी कराई तब भी दर्द सही नहीं हुआ तो डॉक्टर ने सीटी स्कैन करवाने की सलाह दी, जिसमें पेट में कैंची साफ साफ दिखाई दी. पीड़ित का कहना है कि हम मामले को न्यायालय तक ले जाएंगे और डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Madhya Pradesh News
MP News: डॉक्टरों की लापरवाही बन सकती थी मुसीबत, 2 साल बाद महिला के पेंट से निकाली कैंची