लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की वजह से पूरा देश इस वक्त चुनावी मूड में नजर आ रहा है. आरोपों और प्रत्यारोपों के बीच एनडी बनाम इंडिया (NDA Vs INDIA) की जुबानी जंग भी रोज तेज होती दिख रही है. सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक में चुनावी रैली करने वाले हैं. इसके अलावा, देश भर में इस वक्त गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक में लू और हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी है. पढ़ें सुबह की 5 बड़ी हेडलाइंस.
कर्नाटक में पीएम की रैली
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रोज ही 2-3 चुनावी रैलियां कर बीजेपी और एनडीए उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते दिख रहे हैं. सोमवार को भी कर्नाटक में सियासी रैली कर बीजेपी उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिताने की अपील करते दिखेंगे. दिन भर की सभी चुनावी अपडेट्स यहां पाएं एक साथ.
यह भी पढ़ें: 'आप इनको वोट देंगे...', सुनीता केजरीवाल की ये अपील सुनते ही रोने लगे महाबल मिश्रा
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बड़ा सड़क हादसा
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमें 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. इस दुर्घटना में 23 अन्य लोग घायल भी हैं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और 4 गंभीर तौर पर घायल लोगों को रायपुर एम्स भेजा गया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.
यूपी और बिहार में हीटवेव
इस वक्त पूरे उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. उत्तर प्रदेश और बिहार में लू की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. बंगाल और ओडिशा में भी हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिण के राज्यों की बात करें, तो तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और आंध्र प्रदेश में गर्मी के साथ ह्यूमिडिटी भी परेशान कर रही है. पढ़ें डिटेल वेदर रिपोर्ट.
Arijit Singh ने लाइव कॉन्सर्ट में पाकिस्तानी एक्ट्रेस से मांगी माफी
बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर अरिजीत सिंह के चाहने वाले भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी बड़ी संख्या में हैं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के भी भारत में काफी फैंस है. हालांकि, एक दिलचस्प घटना में अरिजीत ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान से माफी मांगी है. जानें क्या है पूरा मामला.
यह भी पढ़ें: शाह के एडिटेड वीडियो की जांच करेगी दिल्ली पुलिस, गृह मंत्रालय ने दर्ज कराई FIR
आज इन राशियों पर रहेगी भोलेनाथ की कृपा
सोमवार सप्ताह का पहला दिन है और हर किसी के मन में यह जानने की इच्छा होती है कि इस सप्ताह भविष्य के गर्भ में कौन से संकेत छुपे हैं. दिन की शुरुआत करने से पहले जान लें आज का राशिफल. पढ़ें राशिफल.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
DNA Top News: कर्नाटक में पीएम मोदी की रैली, पढ़ें सुबह की टॉप 5 खबरें