डीएनए हिंदी: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में डीएमके सांसद ने गौमूत्र टिप्पणी की थी. इस पर बवाल बढ़ा तो इसे सदन के रिकॉर्ड से हटा दिया गया था. हालांकि, बीजेपी सांसदों के पुरजोर विरोध के बाद इस विवादित टिप्पणी को लेकर सेंथिल कुमार ने खेद जताया है. उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ वह अनजाने में हुआ और उनका इरादा किसी को दुख पहुंचाना नहीं था. हिंदी पट्टी के राज्यों के खिलाफ गोमूत्र वाली टिप्पणी पर उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, "अनजाने में बयान दिया था. अगर इससे किसी की भावनाएं आहत होती हैं, तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं.' केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई बीजेपी सांसदों ने इस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज की थी और इसे विपक्ष का अहंकार बताया था.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में दिए इस बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि इंडिया गठबंधन और विपक्षी दलों का अहंकार लगातार हार के बाद भी सातवें आसमान पर है. ऐसी टिप्पणी उनकी अज्ञानता के सिवा कुछ और नहीं दिखाती है. बवाल के बाद सेंथिल कुमार ने कहा, 'कल मेरी की गई टिप्पणी अनजाने में थी. अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं. मैं सदन की कार्यवाही से शब्दों का हटाने का अनुरोध करता हूं और इस पूरे प्रकरण पर मुझे अफसोस है.'
यह भी पढ़ें: यूपी में बंपर जीत के लिए BJP ने शुरू की तैयारी, नए चेहरों को मिलेगी जिम्मेदारी
अनुराग ठाकुर समेत कई बीजेपी नेताओं ने साधा था निशाना
डीएमके सांसद की टिप्पणी पर बीजेपी सांसदों ने निशाना साधा था. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसे अहंकार बताते हुए सीधे तौर पर राहुल गांधी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति के अपमान की इन्हें आदत हो गई है. इन लोगों की सोच हिंदू, हिंदी और सनातन धर्म को नीचा दिखाने की है. उन्होंने राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उन्हें बताना चाहिए कि वह इसे किस तरह से देखते हैं. उनकी चुप्पी शर्मनाक है.
यह है पूरा बवाल
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2023 पर बहस चल रही थी. इसी दौरान डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने हिंदी पट्टी के 3 राज्यों में बीजेपी की जीत पर कहा, 'बीजेपी की ताकत मुख्य रूप से हिंदी राज्यों में है. आम बोलचाल की भाषा में इसे हम और आप गोमूत्र राज्य कहते हैं.आप (बीजेपी) दक्षिण भारत में नहीं आ सकते. केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में नतीजे देखें. वहां बीजेपी के लिए कोई जगह नहीं है और हम मजबूत हैं.'
यह भी पढ़ें: 'एक लाश, खुदकुशी का शक और महादेव ऐप से कनेक्शन, छत्तीसगढ़ में नया बवाल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गौमूत्र विवाद पर बढ़ा बवाल तो डीएमके सांसद सेंथिल ने मांगी मांगी