डीएनए हिंदी: तमिलनाडु में राज्यपाल और राज्य सरकार की लड़ाई अब अलग ही मोड़ पर आ गई है. सत्ताधारी द्रविड़ मुनेत्र कझगम (DMK) के नेता शिवाजी कृष्णमूर्ति आर एन रवि को जान से मारने की धमकी दे डाली है. इस धमकी का वीडियो सामने आने के बाद राज्यपाल के डिप्टी सेक्रेटरी ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है. साथ ही, शिवाजी कृष्णमूर्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. यह विवाद तब शुरू हुआ जब आर एन रवि ने विधानसभा में सरकार की दी हुई बातों में से कुछ बातें नहीं बोलीं और सीएम एम के स्टालिन ने की टीका-टिप्पणी की. इसके बाद राज्यपाल आर एन रवि सदन से वॉक आउट करके चले गए थे.
डीएमके नेता शिवाजी कृष्णमूर्ति ने पार्टी की एक रैली के दौरान कहा, "अगर राज्यपाल आर एन रवि विधानसभा में अपने भाषण के दौरान आंबेडकर का नाम नहीं ले सकते तो क्या मुझे हक नहीं है कि मैं उनको पीटूं? अगर आप (राज्यपाल) सरकार के दिए हुए भाषण को नहीं पढ़ सकते तो कश्मीर भी चले जाइए लेकिन हम वहां भी आतंकी भेजकर आपको गोली मरवा देंगे."
यह भी पढ़ें- राजीव गांधी रात में 2 बजे तक सोने नहीं देते थे और आप भी, हुड्डा ने राहुल गांधी से कही मजेदार बात
राज्यपाल के डिप्टी सेक्रेटरी ने दर्ज करवाई शिकायत
शिवाजी कृष्णमूर्ति के इस बयान पर तमिलनाडु में हंगामा मच गया है. तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि के डिप्टी सेक्रेटरी ने चेन्नई पुलिस के पास जाकर शिवाजी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. उनकी शिकायत है कि शिवाजी ने राज्यपाल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. शिवाजी कृष्णमूर्ति ने यह बयान 12 जनवरी यानी गुरुवार को दिया था.
If he (TN Gov RN Ravi) refuses to utter the name of Ambedkar in his Assembly speech, don't I have the right to assault him? If you (Gov) don't read out the speech given by Govt, go to Kashmir&we'll send terrorists so that they'll gun you down: DMK's Shivaji Krishnamoorthy (12.01) pic.twitter.com/OvcuauylVw
— ANI (@ANI) January 13, 2023
यह भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुआ संतोख सिंह चौधरी का निधन, जानिए हैं कौन
हाल ही में तमिलनाडु विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जमकर हंगामा हुआ था. डीएमके विधायकों ने राज्यपाल आर एन रवि के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. जब सीएम एम के स्टालिन ने आरोप लगाया कि राज्यपाल ने अभिभाषण के कुछ हिस्सों को छोड़ दिया तो राज्यपाल आर एन रवि सदन से बाहर चले गए. डीएम का कहना है कि इस अभिभाषण में आंबेडकर, के कामराज, सीएम अन्नादुराई और करुणानिधि जैसे नेताओं का उल्लेख था जिसे राज्यपाल ने जानबूझकर छोड़ दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
DMK नेता की राज्यपाल आर एन रवि को धमकी, कश्मीर चले जाओ, आतंकी भेजकर गोली मरवा दूंगा