डीएनए हिंदी: कर्नाटक का सीएम चुने जाने से पहले कांग्रेस में जमकर उथल-पुथल हो रही है. सिद्धारमैया पहले से दिल्ली में हैं और अब डी के शिवकुमार भी दिल्ली जा रहे हैं. दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले डी के शिवकुमार ने कुछ ऐसा कहा है जिससे कांग्रेस पार्टी राहत की सांस ले सकती है. डी के शिवकुमार ने कहा है कि लोग उन्हें पसंद करें या न करें लेकिन वह धोखा नहीं देंगे. बगावत की चर्चाओं को विराम देते हुए शिवकुमार ने कहा कि वह जिम्मेदार आदमी हैं और न तो कभी धोखा देंगे और न ही ब्लैकमेल करेंगे.

बेंगलुरु से दिल्ली रवाना होने से पहले डी के शिवकुमार ने कहा, 'हमारा घर एक है. हमारी संख्या 135 है. मैं किसी को बांटना नहीं चाहता हूं. वे मुझे पसंद करें या न करें लेकिन मैं एक जिम्मेदार आदमी हूं. न तो मैं धोखा दूंगा और न ही मैं किसी को ब्लैकमेल करूंगा.' बता दें कि कांग्रेस हाई कमान ने सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार को सोमवार को ही दिल्ली बुलाया था. सिद्धारमैया तो दिल्ली पहुंचे लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से डी के शिवकुमार दिल्ली नहीं जा सके थे.

यह भी पढ़ें- अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

आज हो जाएगा कर्नाटक के सीएम के नाम का फैसला?
मंगलवार शाम को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की बैठक होनी है. इससे पहले ही डीके शिवकुमार कांग्रेस हाई कमान से मुलाकात कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, आज ही कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला हो जाएगा और उसका ऐलान भी कर दिया जाएगा. सीएम के नाम का ऐलान होने के बाद ही शपथ की तारीख का ऐलान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- डिप्रेशन महसूस कर रहे हैं सत्येंद्र जैन, अब तिहाड़ जेल में मिलेगी साइकायट्रिस्ट की मदद

चुनाव नतीजे आने के बाद से ही सीएम पद को लेकर सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार के बीच रस्साकशी जा रही है. हालांकि, सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि विधायकों से जो गुप्त वोटिंग करवाई गई है उसमें ज्यादा विधायक सिद्धारमैया के पक्ष में हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी भी सिद्धारमैया को ही सीएम बनाने का ऐलान कर सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
dk shivkumar says I am a responsible man will not backstab and will not blackmail
Short Title
दिल्ली जाने से पहले डीके शिवकुमार का ऐलान- न धोखा दूंगा, न ब्लैकमेल करूंगा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
D K Shivkumar
Caption

D K Shivkumar

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली जाने से पहले डीके शिवकुमार का ऐलान- न धोखा दूंगा, न ब्लैकमेल करूंगा