Ayodhya Deepotsav 2024: रामनगरी अयोध्या में हर बार की तरह इस बार भी भव्य और दिव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस दीपोत्सव को लेकर जोरों से तैयारियां चल रही है. ये दीपोत्सव इसलिए भी खास हो जाता है कि क्योकिं इस बार राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन 30 अक्टूबर को होने जा रहा है.
5 किमी तक दिखेगा नजारा
अयोध्या में दीपोत्सव के मौके पर कई तरह के और भी आयोजन किए जा रहे हैं. इस मौके पर पूरी अयोध्या राममय नजर आएगी. राम की पैड़ी पर आसमान में 600 फीट तक ऊंचाई पर आतिशबाजी से सरयू का आकाश जगमगाएगा. इस ग्रीन आतिशबाजी को 5 किलोमीटर दूर से भी लोग देख सकते हैं. इस बार पुराने सरयू पुल पर ग्रीन एरियल फायर क्रैकर्स शो किया जाएगा.
प्रदूषण मुक्त आतिशबाजी
दीपोत्सव के साथ-साथ इस बार 30 अक्टूबर पुराने सरयू पुल पर आतिशबाजी, लेजर शो, फ्लेम शो और संगीत के संगम से भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. इस बार इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तो ये है कि यहां पर जितनी भी आतिशबाजी की जाएगी वह पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होगी.
कई साधु-संतों का समागम
प्रशासन की ओर से दूरदर्शन समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दीपोत्सव के लाइव प्रसारण की तैयारी की जा रही है. इस बार अयोध्या में देश-दुनिया के साधु-संतों का समागम देखने को मिलेगा. दूर-दूर से श्रद्धालु इस अवसर का साक्षी बनने अयोध्या पहुंच रहे हैं.
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
रामनगरी अयोध्या में 5 किलोमीटर दूर तक दिखेगा दीपोत्सव का नजारा, देश-दुनिया के श्रद्धालुओं का हो रहा है महाकुंभ