डीएनए हिंदी: कल दिवाली है. अगर आप पटाखे खरीदने की तैयारी कर रहे हैं या पटाखे जलाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले ये जान लें कि आपके राज्य में पटाखे जलाना बैन तो नहीं है. पटाखे जलाने से हर बार ही दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है. इससे कई तरह की समस्याएं पैदा होती हैं. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया है. किसी राज्य में पटाखों पर पूरी तरह बैन है. कहीं सिर्फ ग्रीन पटाखे जलेंगे तो कहीं इस बार सिर्फ दिवाली दीये जलाकर ही मनाई जाएगी. जानिए आपके राज्य में क्या है नियम-

दिल्ली
दिल्ली सरकार ने दिवाली से लेकर न्यू ईयर तक किसी भी तरह की आतिशबाजी पर रोक लगा दी है. दिल्ली में 1 जनवरी 2023 तक पटाखों की बिक्री और खरीद पर पूरी तरह रोक है. यही नहीं ऐसा करने पर जेल भी होगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा. पटाखे जलाने वाले को 6 महीने की जेल हो सकती है तो पटाखे बेचने या उनका भंडारण करने पर 3 साल की जेल हो सकती है.

दिवाली पर कई राज्यों में तबाही ला सकता है ये तूफान, IMD ने किया अलर्ट, जानें क्या है चक्रवात सितरंग

हरियाणा
हरियाणा में पटाखे फोड़े जा सकते हैं, लेकिन यहां सिर्फ ग्रीन पटाखों का ही इस्तेमाल हो सकता है. हरियाणा में ग्रीन पटाखों के अलावा दूसरे किसी भी तरह के पटाखों की ब्रिकी और इस्तेमाल पर रोक है.

पंजाब
पंजाब में पटाखे फोड़ने के लिए सिर्फ 2 घंटे का समय दिया गया है. यहां 24 अक्टूबर को रात 8 से 10 बजे के बीच पटाखे फोड़ जा सकते हैं. इसके बाद गुरु नानक बर्थडे यानी 8 नवंबर के दिन भी सुबह 4 से शाम 5 बजे और रात 9 से 10 बजे के बीच पटाखे फोड़ने की अनुमति है. क्रिसमस और न्यू ईयर पर भी यहां सिर्फ कुछ समय ही पटाखे फोड़ने की अनुमति है. नियम का पालन ना करने पर सजा हो सकती है.

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में भी सिर्फ ग्रीन पटाखों की ही इजाजत है. इसके अलावा किसी भी तरह के पटाखों का आयात और बिक्री नहीं की जाएगी. ऐसा करने वालों पर कानून के मुताबिक एक्शन लिया जाएगा.

क्या होता है AQI, सेहत पर क्या पड़ता है इसका असर, जानें सब कुछ

तमिलनाडु
तमिलनाडु में भी सिर्फ दो घंटे के लिए पटाखे फोड़ने की अनुमति है. सुबह 6-7 बजे और शाम 7-8 बजे के बीच ही यहां पटाखे पोड़े जा सकते हैं. 

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में पटाखों को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है. यह जरूर सुनिश्चित किया जा रहा है कि पटाखों की दुकान रिहायशी इलाकों से दूर हों और वहां फायर ब्रिगेट का उचित इंतजाम हो.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
diwali-2022-firecrackers-guidelines-delhi-haryana-punjab-west-bengal-tamilnadu-UP
Short Title
क्या दिवाली पर पटाखे फोड़ सकेंगे आप! इन राज्यों में है बैन, पढ़ें आपके यहां क्या
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
firecrackers banned in these states
Caption

firecrackers banned in these states

Date updated
Date published
Home Title

क्या दिवाली पर पटाखे फोड़ सकेंगे आप! इन राज्यों में है बैन, पढ़ें आपके यहां क्या है नियम