बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की आत्महत्या के मामले में शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. दिशा के पिता सतीश सालियान ने आदित्य ठाकरे और अन्य का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है. सालियान के वकील नीलेश ओझा ने संयुक्त पुलिस आयुक्त लक्ष्मी गौतम के सामने मांगें रखी हैं. उन्होंने कहा कि घटना के सीन को रीक्रिएट किया जाना चाहिए.

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की जून 2020 में मलाड इलाके में एक रिहायशी इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी. वकील नीलेश ओझा ने कहा, 'हमने संयुक्त पुलिस आयुक्त लक्ष्मी गौतम से मुलाकात कर तीन प्रमुख मांगें कीं. पहली हमारी शिकायत को मंत्री और सरकार ने आधिकारिक तौर पर दर्ज कर लिया है. सरकार ने पुष्टि की है कि शिकायत को एसआईटी को सौंप दिया जाएगा. हालांकि, यह सामूहिक बलात्कार और हत्या की शिकायत है, ऐसे में इसे क्राइम नंबर देना जरूरी है. यह एक तकनीकी विषय है.'

नीलेश ओझा ने कहा कि हमने दूसरी मांग यह रखी कि सभी लोगों खासकर गवाहों को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए, क्योंकि पहले ही इस केस से जुड़े करीब 10 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है. किसी का एक्सीडेंट हुआ तो किसी ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा कि गवाहों को आगे आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पुलिस उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करे.

सीन को रीक्रिएट करने की मांग

सतीश सालियान के वकील ने कहा कि घटना वाली रात का सीन को रीक्रिएट किया जाना चाहिए.एसआईटी ने कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं किया है. इसने न तो परिवार को कोई नोटिस दिया, न ही कोई 'सीन रिक्रिएशन' किया, जिससे आगे बताई जा रही कहानी को चुनौती दी जा सके. हम इस सीन रिक्रिएशन के लिए निर्देश चाहते हैं. वकील ने मामले में प्रमुख आरोपियों के नार्को टेस्ट की आवश्यकता पर भी जोर दिया.

(With IANS input)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Disha Salian father demands narco test of Aditya Thackeray scene should be recreated
Short Title
Disha Salian Case: दिशा सालियान के पिता की मांग, आदित्य ठाकरे का हो नार्को टेस्ट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Disha Salian
Caption

Disha Salian

Date updated
Date published
Home Title

Disha Salian Case: दिशा सालियान के पिता की मांग, आदित्य ठाकरे का हो नार्को टेस्ट, सीन किया जाए रीक्रिएट  
 

Word Count
337
Author Type
Author