डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी की आग एक बार फिर से सुलगने लगी है. कभी एक-दूसरे के बेहद करीबी माने जाने वाले दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और कमलनाथ के बीच तनातनी की खबरें सामने आ रही हैं. दिग्विजय सिंह ने बाकायदा कमलनाथ (Kamalnath) को चिट्ठी लिखकर कहा है कि उनकी तस्वीरों को पार्टी के प्रचार-प्रसार वाले पोस्टरों पर इस्तेमाल न किया जाए. इन दिनों दिग्विजय सिंह कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) में राहुल गांधी के साथ हैं. दूसरी तरफ, कमलनाथ इन दिनों मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और अगले चुनावों की तैयारी कर रहे हैं.
'भारत जोड़ो यात्रा' दिसंबर में मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी. इस यात्रा के प्रचार-प्रसार के साथ ही आमजन को जोड़ने के मकसद से प्रचार सामग्री तैयार कराई जा रही है. पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स में अन्य नेताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की तस्वीर भी लगाई जा रही है. खुद दिग्विजय सिंह ही नहीं चाहते कि इस प्रचार सामग्री में उनकी तस्वीर लगाई जाए.
यह भी पढ़ें- पहले भी हो चुके हैं मोरबी जैसे हादसे, 10 साल में 3 लाख डूबकर गंवा चुके हैं जान
कमलनाथ को लिखी चिट्ठी में किया अनुरोध
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा है, 'प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रकाशित सामग्री में मेरे फोटो का उपयोग नहीं किया जाए. मैं कामना करता हूं कि मध्य प्रदेश में यह यात्रा सफलता के नए आयाम स्थापित करे और कार्यकतार्ओं में नए जोश और उमंग का संचार करे. मेरा आपसे अनुरोध है कि यात्रा के मध्य प्रदेश में प्रचार प्रसार के लिए जो सामग्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा तैयार की जा रही है, उसमें पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की फोटो के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष के नाते आपकी(कमलनाथ) फोटो का उपयोग किया जाना उचित होगा.'
यह भी पढ़ें- Morbi Bridge Collapse: भाजपा सांसद के परिवार के 12 लोगों की मौत
इस चिट्ठी के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि दिग्विजय सिंह राज्य की जनता के बीच यह संदेश नहीं जाने देना चाहते कि वह राज्य की राजनीति में अपना दखल बढ़ा रहे हैं. इसके साथ ही, दिग्विजय सिंह राज्य में प्रवेश करने के बाद चलने वाली यात्रा को पर्दे के पीछे रहकर ही संचालित करना चाह रहे हैं.
माना तो यह भी जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष के बीच रिश्तो में पहले जैसी गर्मजोशी नहीं है. यह बीच-बीच में साबित भी होता रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ को लिखी चिट्ठी में कहा- पोस्टर में न लगवाएं मेरे फोटो