Uttarakhand place name change: ईद के दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर स्थित कई स्थानों के नाम बदल दिए हैं.
हरिद्वार जिले में स्थित औरंगजेबपुर का नाम अब शिवाजी नगर कर दिया गया है. वहीं, गाजीवाली को आर्य नगर कर दिया गया है. सीएम धामी ने नाम बदलने को लेकर कहा कि कई जगहों के नाम जन भावना, भारतीय संस्कृति और विरासत के अनुरूप किये जा रहे हैं, जिससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाल महापुरुषों से प्रेरणा ले सकें.
15 जगहों के नाम बदले
सीएम धामी ने हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमपुर और देहरादून में 15 जगहों के नाम बदले हैं. मुख्यमंत्री धामी कार्यालय की तरफ से इस बारे में सूचना सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर दी गई. कार्यालय ने लिखा, 'मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए जनपद हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन जन भावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है. जिससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकें.'
हरिद्वार में इन जगहों के नाम बदले
- औरंगजेबपुर- शिवाजी नगर
- गाजीवाली- आर्य नगर
- चांदपुर- ज्योतिबा फुले नगर
- मोहम्मदपुर जट- मोहनपुर जट
- खानपुर कुर्सली- अंबेडकर नगर
- इदरीशपुर- नंदपुर
- खानपुर- श्रीकृष्णपुर
- अकबरपुर फाजलपुर- विजयनगर
देहरादून में बदले गए इन जगहों के नाम
- मियांवाला को रामजीवाला
- पीरवाला को केसरी नगर
- चांदपुर खुर्द को पृथ्वीराज नगर
- अब्दुल्लापुर को दक्षनगर
नैनीताल में बदले गए ये नाम
- नवाबी रोड - अटल मार्ग
- पनचक्की से आईटीआई मार्ग- गुरु गोवलकर मार्ग
उधमसिंह नगर में बदले ये नाम
- सुल्तानपुर पट्टी - कौशल्यापुरी
यह भी पढ़ें- चीन से सटे उत्तराखंड के गांवों में अनूठा पलायन, जानें आदमियों को छोड़कर औरतें और बच्चे क्यों जा रहे बाहर?
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

हरिद्वार, देहरादून और नैनीताल जिले में कई जगहों के नाम धामी सरकार ने बदले, औरंगजेबपुर होगा शिवाजीनगर, देखें लिस्ट