India- Pakistan Tension के बीच DGMO लेफ्टिनेंट जनरला राजीव घई और भारत की तीनों सेनाओं के अधिकारियों ने 12 मई को दूसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान की तरफ से फैलाए जा रहे झूठ को फैक्ट चेक किया गया. इसके साथ ही DGMO ने भारत के सुरक्षा चक्र की तारीफ करते हुए कहा कि इसे भेद पाना पाकिस्तान के लिए संभव ही नहीं है. बता दें कि भारत के पास मल्टी-लेयर्ड सिक्योरिटी सिस्टम है, जिसे भेद पाना बेहद मुश्किल है.

DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, 'हमारे एयरफील्ड्स और लॉजिस्टिक्स को भेदना बेहद मुश्किल है. मैंने देखा कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया, वो मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं. 70 के दशक में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच में ऐशेज़ खेलाग या था. ऑस्ट्रेलिया को दो बोलर्स ने इंग्लैंड का पूरा बैटिंग लाइन अप तबाह कर दिया था. तब ऑस्ट्रेलिया में कहावत बनी- 'ऐशेज़ टू ऐशेज. धूल में धूल मिला दी. थॉमो चूकेगा तो लिली पकड़ लेगा.' आप समझ रहे हैं मैं क्या कहना चाह रहा हूं, अगर आप सारे लेयर्स क्रॉस कर भी लें तो किसी न किसी लेयर का ग्रिड सिस्टम आपको हिट कर ही देगा.'

भारत ने पाकिस्तान के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया

पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों के खात्मे के मकसद से भारत ने 6 और 7 मई की दरमियानी रात को ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था. इस ऑपरेशन में 9 आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड हमले किए गए थे. इसके बाद 8 और 9 मई की रात को पाकिस्तान ने पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के कई शहरों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए थे, हालांकि भारत के एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को सफलता पूर्वक नाकाम कर दिया था. 10 मई को संघर्ष विराम के ऐलान के बाद भी पाकिस्तान की तरफ से रात को हवाई हमले किए गए थे, इन हमलों को भी भारत ने नाकाम कर दिया था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
DGMO explained how powerful is Indian Air Defence with 1970s Ashes Cricket Match Example
Short Title
50 साल पुराने क्रिकेट मैच का किस्सा,जिसे सुनाकर DGMO ने बताई एयर डिफेंस की ताकत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rajiv Ghai
Date updated
Date published
Home Title

50 साल पुराने क्रिकेट मैच का मजेदार किस्सा,जिसे सुनाकर DGMO ने बताया- कितना मजबूत है भारत का सुरक्षा चक्र

Word Count
386
Author Type
Author