महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आए 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हो सका है. इस बीच मंगवार शाम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है. चुनाव से पहले दोनों नेताओं के बीच चल रही नाराजगी के बाद पहली बार यह मुलाकात हुई. दोनों नेताओं ने करीब 30 मिनट बातचीत की. कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम को लेकर चर्चा हुई.
शिंदे की तबीयत खराब चल रही है. उन्होंने आज ठाणे के जुपिटर अस्पताल में अपना चेकअप कराया. अस्पातल से जब शिंदे बाहर निकल रहे थे तो मीडिया कर्मियों ने उन्हें घेर लिया. उनसे सीएम को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ अपना टेस्ट कराने आया हूं. इसके बाद वह कार में बैठ गए.
हालांकि, एकनाथ शिंदे पहले ही कह चुके हैं कि पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का हर फैसला उन्हें मंजूर होगा. उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बनाएगी तो शिवसेना उसका समर्थन करेगी. लेकिन बीजेपी ने अभी तक CM के नाम का ऐलान नहीं किया है. मुख्यमंत्री की रेस में देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है. अगर उनका नाम फाइनल होता है, तो शिंदे से 30 मिनट की यह मुलाकात उन्हें 5 साल के लिए कुर्सी पर बैठा देगी.
शिंदे के 'नखरे' के पीछे दिल्ली
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने तंज कसते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे दिल्ली में बैठी महाशक्ति के समर्थन से देवेंद्र फडणवीस को लेकर नखरे और नाराजगी दिखा रहे हैं. राउत ने महाराष्ट्र में सरकार गठन में हो रही देरी को अराजकतापूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए 10 दिन से अधिक हो गए हैं, लेकिन किसी भी पार्टी या गठबंधन ने न तो सरकार बनाने का दावा पेश किया है और न ही अपने विधायकों की सूची दी है.
राउत ने कहा कि राज्यपाल ने अभी तक किसी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित नहीं किया है, लेकिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण की 5 दिसंबर तारीख घोषित कर दी है, जो आजाद मैदान में होगी.
राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘मुझे लगता है कि एकनाथ शिंदे के नखरे और देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ नाराजगी के पीछे दिल्ली में बैठी कोई ‘महाशक्ति’ है. महाशक्ति के समर्थन के बिना एकनाथ शिंदे ऐसा कुछ करने की हिम्मत नहीं कर सकते. दिल्ली में बैठे लोगों को नखरे दिखाने की हिम्मत किसी में नहीं है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
30 मिनट की मुलाकात और 5 साल के लिए कुर्सी... नाराजगी के बाद पहली बार मिले एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस