डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने रविवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और वह इस समय अपने घर में पृथक-वास में हैं. महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस इससे पहले भी अक्टूबर 2020 में संक्रमित हुए थे.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, "मेरी कोविड-19 जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है और गृह पृथक-वास में हूं. डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवा और उपचार ले रहा हूं. जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपनी जांच कराएं. सभी अपना ख्याल रखें." इससे पहले, जब फडणवीस 2020 में संक्रमित हुए थे, तब उन्होंने एक सरकारी अस्पताल में इलाज कराया था.
पढ़ें- एक ही दिन में बढ़ गए 300 से ज्यादा मामले, बीते 24 घंटे में दर्ज हुए 4,270 नए केस
कल एक्टर कार्तिक आर्यन मिले थे संक्रमित
इससे पहले मुंबई में शनिवार को अभिनेता कार्तिक आर्यन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. कार्तिक ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी थी. कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं."
पढ़ें- Covid को लेकर न बरतें लापरवाही, पांच राज्यों में बढ़ रहे मामले, सरकार ने उठाया यह कदम
कार्तिक को अबू धाबी में आयोजित होने वाले आइफा पुरस्कार समारोह में एक प्रस्तुति देनी थी. कार्तिक (31) मार्च 2021 में भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. अनीस बाजमी के निर्देशन में बनी "भूल भुलैया 2" बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और कमाई के मामले में 150 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब पहुंचने वाली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री Devendra Fadnavis मिले कोरोना संक्रमित, खुद को आइसोलेट किया