दिल्ली में जल संकट (Delhi Water Crisis) को लेकर स्थिति गंभीर बनी हुई है. ये समस्या दिनों-दिन और भी ज्यादा विकराल रूप लेती दिखाई दे रही है. इस खतरनाक गर्मी में लोग पूरे दिन पानी की तालाश में भटक रहे हैं. पानी के टैंकरों के पीछे भागते हुए लोग आपस में धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं. तपती हुई धूप में खड़े होकर लोग घंटों टैंकर का इंतजार कर रहे हैं. दिल्ली में पानी को लेकर अराजक स्थिति बनी हुई है. दिल्ली के कई इलाकों में तो बाजार तक में पानी उपलब्ध नहीं है. वहीं, कई इलाकों में टैंकर माफिया पूरी तरह से सक्रिय हैं. इस जल संकट के बीच लोग पलायन तक करने को मजबूर हो रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पूरी तरह से ड्राई जोन में तब्दील हो चुकी है.
चाणक्यपुरी में त्राहिमाम की स्थिति
दिल्ली जल संकट को लेकर चाणक्यपुरी के इलाके में भी त्राहिमाम की स्थिति है. घंटों से टैंकर का इंतजार कर रहे लोग उसे देखते ही उसकी तरफ दौड़ पड़ते हैं. इस इलाके के लोगों को बड़े स्तर पर पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है. टैंकर के आते ही स्थानीय निवासी पानी के टैंकरों के चारों ओर बाल्टी और डिब्बों के साथ पानी भरते नजर आए.
#WATCH | Delhi: People queue up near a water tanker to fill water in Chanakyapuri's Vivekananda Camp as water crisis continues in the National Capital. pic.twitter.com/XX7Pg83gaC
— ANI (@ANI) June 13, 2024
गीता कॉलोनी का भी हाल है बेहाल
दिल्ली के गीता कॉलोनी का हाल भी जल संकट को लेकर बेहाल है. यहां से निवासी पानी के टैंकरों के लिए लंबी कतारों में खड़े दिखाई पड़ते हैं, घंटों के इंतजार के बाद जब टैंकर उनके बीच पहुंचता है, तो लोगों के जान में जान आती है. गर्मी की तपिश में भी लोग यहां बाल्टियों और डिब्बों के साथ कतारों में खड़े रहते हैं. लोग एक बार में ज्यादा से ज्यादा पानी एकत्र कर लेना चाहते हैं. लोगों को जल विभाग पर भरोसा नहीं है, उन्हें लगता है कि पता नहीं अब अगली बार टैंकर आएगा भी कि नहीं आएगा. लोगों के भीतर पानी को लेकर असुरक्षा की भावना पूरी तरह से व्याप्त है.
#WATCH | People queue up near a water tanker to fill water in East Delhi's Geeta Colony area as water crisis continues in the National Capital. pic.twitter.com/sR1c2reSm2
— ANI (@ANI) June 13, 2024
जल टैंकरों की संख्या में कमी
दिल्ली जल बोर्ड (DJB) द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले पानी के टैंकरों की संख्या आबादी के लिहाज से काफी कम है. कई बार जल आपूर्ति में देरी की वजह सिर्फ पानी की कमी ही नहीं होती है, बल्कि टैंकरों की संख्या की कमी भी होती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Water Crisis: ड्राई जोन में तब्दील हुई राष्ट्रीय राजधानी, भीषण गर्मी के बावजूद लंबी कतारों में खड़े लोग, कर रहे घंटों इंतजार