दिल्ली समेत पूरे भारत में जल का संकट बढ़ता जा रहा है. बढ़ते जल संकट के कई कारण हैं. तेजी से बढ़ते शहरीकरण और औद्योगिकीकरण के कारण जल निकायों का प्रदूषण बढ़ गया है, जिससे वे पीने लायक नहीं रह गए हैं. दिन ब दिन बढ़ते जल संकट का सबसे बड़ा कारण ग्लोबल वॉर्मिंग है. इसके साथ ही जैसे-जैसे आबादी बढ़ती जा रही है और औद्योगिक गतिविधियां तेज होती जा रही हैं, पानी की मांग बढ़ती जा रही है, जिससे शहरों में पानी का लेवल डाउन होता जा रहा है.

क्या होता है ग्लोबल वॉर्मिंग?
वायुमंडल में ग्रीन हाउस गैसों (मीथेन, कार्बन डाय ऑक्साइड, ऑक्साइड और क्लोरो-फ्लूरो-कार्बन) के बढ़ने के कारण पृथ्वी के औसत तापमान में होने वाली बढ़ोतरी को ग्लोबल वार्मिंग कहा जाता है. इसकी वजह से जलवायु परिवर्तन भी होता है. जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम का पैटर्न बिगड़ गया है, जिससे दिल्ली समेत पूरे देश में पानी की उपलब्धता प्रभावित हो रही है. 

पानी की कमी भारी संकट
पानी की कमी के परिणाम बेहद विनाशकारी हैं, खासकर भारत में पानी की कमी से देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ कृषि पर असर पड़ता है. पानी की कमी से फसल की पैदावार कम होती है और खाद्य पदार्थों की कीमतें बढ़ती हैं. पानी नहीं होगा तो फसल नहीं होगी और फसल नहीं होगी तो खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं होगी. पानी का संकट बढ़ता रहा तो देश भारी संकट से घिर जाएगा. 


ये भी पढ़ें-Weather Update: Delhi-UP समेत कई राज्यों में धूल भरी आंधी के साथ हो सकती है हल्की बारिश, जानिए IMD का नया अपडेट


 

इन कारणों से बढ़ रहा जल संकट
भारत में तेजी से जनसंख्या बढ़ती जा रही है. बढ़ती जनसंख्या और इस तेज शहरीकरण ने पानी की मांग को बढ़ा दिया है. इसके अलावा भूजल पानी का एक महत्वपूर्ण स्रोत है, लेकिन अनियंत्रित और अनियंत्रित इस्तेमाल के कारण पानी का स्तर घटता ही जा रहा है. दिल्ली की 90% से अधिक जलापूर्ति भूजल पर निर्भर करती है और अत्यधिक दोहन के कारण जल स्तर हर साल कई मीटर नीचे चला जाता है. 

आपको बता दें कि पानी की बर्बादी के साथ लोग पानी को गंदा करते हैं. नदी जो कभी स्वच्छ जल प्रदान करती थी, अब जहरीले रसायनों की वजह से पूरी तरह से दूषित हो गई है. ऐसे में दूषित पानी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता और नदियों का पानी बेकार हो जाता है. इन सभी समस्याओं के अलावा जल प्रबंधन सही न होना भी एक बड़ा कारण है, जिसके परिणामस्वरूप पानी की काफी हानि होती है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
delhi water crisis causes impacts climate change global warming is the biggest reason
Short Title
Delhi Water Crisis: दिल्ली समेत पूरे देश में बढ़ रहा जल संकट, ग्लोबल वॉर्मिंग सब
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
delhi water crisis
Caption

Water Crisis

Date updated
Date published
Word Count
445
Author Type
Author