दिल्ली में एक बड़ी घटना हुई है. दक्षिणी दिल्ली में मौजूद नेब सराय क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना हुई है. ट्रिपल मर्डर की इस घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. इस हत्याकांड में मां-बाप और बेटी का कत्ल कर दिया गया है. उनकी हत्या चाकुओं से हमलाकर के की गई है. प्रारंभिक जांच से जानकारी मिली कि घर में उनका बेटा भी साथ रहता था. बेटे ने बताया है कि वो अपने हत्याकांड के समय अपने घर पर मौजूद नहीं था, और बाहर टहलने के लिए निकला हुआ था.
तीन लोगों की हत्या
जानकारी के मुताबिक 53 साल की राजेश, 47 साल की कोमल और 23 साल की कविता की हत्या कर दी गई है. बेटे ने पुलिस को बताया है कि घटना के वक्त वो घर पर मौजूद नहीं था. वो वॉक के लिए निकला था. उसी समय उसके माता-पिता और बहन का कत्ल कर दिया गया.
चाकू से गोदकर की गई हत्या
दक्षिणी दिल्ली में घटित इस वारदात को अंजाम देने के लिए चाकू का इस्तेमाल किया गया है. चाकू से गोदकर तीनों को मौत के घाट उतार दिया गया. ट्रिपल मर्डर की ये घटना नेब सराय क्षेत्र की है. इस घटना को लेकर पुलिस की तफ्तीश जारी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Crime News: साउथ दिल्ली में हुआ ट्रिपल मर्डर, मां-बाप और बेटी की चाकू से गोदकर हत्या