दिल्ली पुलिस ने 23 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल परेड के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. रिहर्सल की वजह से दिल्ली के कुछ इलाकों में यातायात प्रभावित हो सकता है. इससे बचने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी पर जरूर ध्यान देने का सलाह दी है. राजधानी में कौन से रास्ते बंद रहेंगे और कौन से डायवर्ट किए गए हैं, इसके लिए एक रूट मैप जारी किया गया है.
एडवाइजरी के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार (23 जनवरी) सुबह 10.30 बजे से विजय चौक से परेड रिहर्सल शुरू होगी और कर्तव्यपथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोल चक्कर, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किला पहुंचेगी. परेड के सुचारू संचालन के लिए इन रूट्स पर यातायात प्रतिबंध लागू किए गए हैं.
एडवाइजरी ने कहा कि मार्ग की ओर जाने वाली कुछ सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद की गई है. रिहर्सल खत्म होने तक विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर किसी भी गाड़ी की अनुमति नहीं होगी. गुरुवार सुबह 9.15 बजे से परेड के तिलक मार्ग को पार करने तक सी-हेक्सागन -इंडिया गेट यातायात के लिए बंद रहेगा. तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग पर दोनों तरफ से यातायात की अनुमति नहीं होगी.
क्या मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद?
पुलिस ने लोगों से अनुरोध है कि वह सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक परेड मार्ग से बचें. ड्रेस रिहर्सल के दौरान सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. हालांकि, उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली की ओर जाने वाले लोगों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं होगा, लेकिन उन्हें सलाह दी गई है कि वे संभावित देरी से बचने के लिए अपने गंतव्य तक पहुंचने की खातिर अतिरिक्त समय ले कर चलें.
इन रास्तों पर सिटी बसों की आवाजाही भी प्रभावित होगी और उनकी सेवाएं पार्क स्ट्रीट/उद्यान मार्ग, आराम बाग रोड (पहाड़गंज), कमला मार्केट गोल चक्कर, दिल्ली सचिवालय (IG स्टेडियम), प्रगति मैदान (भैरों रोड), हनुमान मंदिर (यमुना बाजार), मोरी गेट, ISBT-कश्मीरी गेट, ISBT-सराय काले खां और तीस हजारी अदालत आदि पर समाप्त हो जाएंगी.
किस रूट से जाएंगी गाजियाबाद की बसें
गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम तक जाने वाली बसें नेशनल हाइवे-24, रिंग रोड से होकर भैरों रोड पर समाप्त होंगी. परामर्श में कहा गया है कि NH-24 से आने वाली बसें रोड नंबर 56 पर दाहिनी ओर मुड़ेंगी और आईएसबीटी-आनंद विहार पर समाप्त होंगी. गाजियाबाद की ओर से आने वाली बसों को मोहन नगर से भोपरा चुंगी की ओर वजीराबाद ब्रिज के लिए मोड़ दिया जाएगा.
(With PTI inputs)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi Traffic Advisory
Delhi Traffic Advisory: 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए एडवाइजरी जारी, ये रास्ते रहेंगे बंद