डीएनए हिंदी: मृत्यु के बाद किसी व्यक्ति के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी उसके परिवार की होती है. परिजन को ही अंतिम संस्कार का अधिकार होता है लेकिन नए जमाने में सब बदल गया है. अब अंतिम संस्कार भी पैसे देकर कराया जा सकता है. अंतिम संस्कार कराने वाली कंपनी भी अब बाजार में उतर गई है. दिल्ली ट्रेड फेयर में सुखांत फ्यूनरल नाम की एक कंपनी ने स्टाल लगाया है. यह कंपनी अंतिम संस्कार की सेवाएं देगी. लोग इस कंपनी की सर्विस देखकर हैरान हैं.

अंत्येष्टि क्रिया भी हिंदुओं के 16 संस्कारों में से एक है. यह संस्कार परिजन कराते हैं लेकिन बदलते वक्त में कंपनी ने भी ये जिम्मेदारी उठाने की ठान ली है. लोग अब कुछ रकम खर्च करके अंतिम संस्कार की व्यवस्था भी कर सकते हैं. दिल्ली ट्रेड फेयर में सुखांत फ्यूनरल कंपनी के सामने लगी अर्थी लोगों को अपनी ओर खींच रही है. लोग कह रहे हैं कि अब निश्चिंत होकर मरें, अगर आपके पैसे हैं तो चार लोग कंधा देने के लिए मिल जाएंगे.

Shraddha Murder Case में पुलिस को मिली बड़ी लीड, बॉक्स और बैग के साथ सीसीटीवी फुटेज में दिखा आफताब

अर्थी के पास खड़े होकर लोग खिंचा रहे तस्वीर

ट्रेड फेयर में सुखांत कंपनी के सामने लगी अर्थी भी सुर्खियां बिटोर रही है. लोग अर्थी के पास खड़े होकर तस्वीरें खिंचवा रहे हैं. जो भी उस राह से गुजर रहा है, रुक जा रहा है.

अस्थि विसर्जन भी कराएगी ये कंपनी

अंत्येष्टि के बाद अस्थि विसर्जन करने की भी जिम्मेदारी यह कंपनी संभाल रही है. कंपनी की खास सुविधाएं जानकर लोग हैरान हैं. कंधा देने से लेकर रुदाली तक की व्यवस्था यह कंपनी करा रही है.

Shraddha Murder Case: 5 राज्यों से है आफताब की लव स्टोरी का कनेक्शन, जांच में उलझी दिल्ली पुलिस

यह कंपनी, कंधा, नाई, कफन, शवदाह सबकी व्यवस्था करा रही है. कंपनी के लोग अर्थी भी सजाएंगे, दाह भी देंगे. अस्थि विसर्जन का भी दायित्व कंपनी के वर्कर ही संभालेंगे. ग्राहक अपनी मौत से पहले इस सुविधा की प्री बुकिंग भी करा सकता है. भारत जैसे मजबूत सामाजिक ढांचे वाले देश में यह सुविधा लोगों को हैरान कर रही है.

Shraddha Murder Case: हत्यारे के परिजनों ने किया था श्रद्धा से वादा, 'जल्द ही उससे दूर चला जाएगा आफताब'

कितना चार्ज कर रही है ये कंपनी?

सुखांत फ्यूनरल की वेबसाइट पर तीन सुविधाएं नजर आती हैं. इसके तीन प्लान हैं. प्री-प्लान मोक्ष, अतिम संस्कार सर्विस और अदर सर्विस. प्री-प्लान मोक्ष प्लान में अंतिम यात्रा पहले ही बुक की जा सकती है. इस प्लान की कीमत 37,700 रुपये रखी गई है. यह कंपनी कानूनी मदद, श्रद्धांजलि के वीडियो, शोक संदेश, शोक सभा, रुदाली, अस्थि विसर्जन और अंगदान जैसी सुविधाएं भी दे रही है.

क्या कह रहे हैं लोग?

शहरों की एक बड़ी आबादी अब माइक्रो फैमिली के कॉन्सेप्ट पर शिफ्ट हो चुकी है. एकल परिवारों का चलन बढ़ गया है. लोगों के बच्चे उन्हें छोड़ दे रहे हैं. लोग वृद्धाश्रमों में जिंदगी बिताने के लिए मजबूर हैं. ऐसे में अगर बड़े शहरों में यह सुविधा आ रही है तो लोगों पैसे देकर इतना तो निश्चिंत हो ही सकते हैं कि उनके शरीर को अंतिम गति मिल जाएगी. सोशल मीडिया पर कुछ लोग जहां हैरान हैं, वहीं कुछ लोग इस प्लान की तारीफ कर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Delhi Trade Fair immersing ashes sending reminders Sukhant Funeral planners
Short Title
Last Rites: अंतिम संस्कार तक करा देगी ये कंपनी, बस भरनी होगी इतनी फीस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे बदलते वक्त की जरूरत बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग हैरान हैं.
Caption

सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे बदलते वक्त की जरूरत बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग हैरान हैं. 

Date updated
Date published
Home Title

Last Rites: अंतिम संस्कार तक करा देगी ये कंपनी, बस भरनी होगी इतनी फीस