डीएनए हिंदी: महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के मामले में दिल्ली के नाम एक शर्मनाक आंकड़ा जुड़ गया है. देश के 19 बड़े शहरों के आंकड़ों के अध्ययन के बाद लगातार तीसरे साल दिल्ली इस दुर्भाग्यपूर्ण रिकॉर्ड में टॉप पर है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाली ऑर्गनाइजेशन नैशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) के साल 2022 के आंकड़े जारी किए हैं. दिल्ली के बाद दूसरे नंबर पर मुंबई है. दिल्ली में 2021 में रोज औसतन दो रेप के केस दर्ज होते थे जो 2022 में बढ़कर तीन हो गया है. राजधानी में होने वाले कुल अपराधों में से 31.20 फीसदी महिलाओं के विरुद्ध होते हैं. इसमें से भी रेप और घरेलू हिंसा जैसे मामलों की संख्या ज्यादा है. 

महिलाओं के साथ होने वाले अपराध की बात करें तो राज्यों में महाराष्ट्र में सबसे सबसे ज्यादा 20,762 केस हुए हैं. इसके बाद मध्य प्रदेश (20415) और उत्तर प्रदेश (18682) का नंबर आता है. दिल्ली में महिलाओं के साथ अपराध की संख्या डराने वाली है. एनसीआरबी के 2022 के आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि दिल्ली में हर एक लाख में से 189.9 महिलाएं अपराध का शिकार हुई हैं. इसके बाद मुंबई का नंबर आता है.

यह भी पढ़ें: चुनावी नतीजों के बाद ममता के बदले सुर, INDIA गठबंधन को कहा 'NO'  

दिल्ली में दर्ज हुए सबसे ज्यादा रेप केस 
देश के 19 महानगरों में दिल्ली में सबसे ज्यादा रेप केस दर्ज हुए हैं. महिलाओं के साथ अपराध के मामले में दूसरे नंबर पर मुंबई है, जहां 6176 महिलाएं क्राइम का शिकार हुईं. तीसरे नंबर पर 3924 नंबर के साथ बेंगलुरू है. दिल्ली में पूरे देश में सबसे ज्यादा 1204 रेप केस दर्ज हुए हैं. इसके बाद जयपुर का नंबर है, जहां 497 केस दर्ज हुए थे. इसी तरह दिल्ली में पॉक्सो एक्ट के तहत 2022 में 1529 मामले सामने आए. मुंबई 1195 केसों के साथ दूसरे नंबर पर है.

महिलाओं के साथ अपराध के मामले तेजी से बढ़े 
रिपोर्ट के मुताबिक, देश के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में महिलाओं पर होने वाले अपराधों की संख्या बढ़ी है. 2021 की तुलना में अगले साल इसमें चार फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. क्राइम रेट का ग्राफ दूसरी जगहों की तुलना में दिल्ली में बहुत ज्यादा है. दिल्ली समेत 19 महानगरों में ये बढ़ोतरी 12.3 फीसदी तक पहुंची है. देश भर की बात करें तो 2021 में महिलाओं पर जुर्म के 4,28,278 मामले सामने आए थे, जो 2022 में 4,45,256 तक पहुंच गए. महिलाओं पर होने वाले अपराधों पर औसतन रोजाना हर घंटे में 51 मुकदमे दर्ज हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में गहलोत-पायलट के झगड़े ने कांग्रेस की 20 सीटों पर बिगाड़ा खेल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
delhi tops again in crime against women ncrb releases data rape case domestic violence crime in delhi 
Short Title
दिल्ली में सुरक्षित नहीं है आधी आबादी, NCRB के नए आंकड़े शर्मसार करने वाले  
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Crime Against Women
Caption

Delhi Crime Against Women

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में सुरक्षित नहीं है आधी आबादी, NCRB के नए आंकड़े शर्मसार करने वाले  
 

Word Count
465