Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते राजधानी में चार दिनों तक शराब की बिक्री और परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. दिल्ली सरकार ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी की है. ड्राई डे 3 फरवरी की शाम 6 बजे से शुरू होकर 5 फरवरी की शाम 6 बजे तक रहेगा. इसके अलावा, मतगणना के दिन यानी 8 फरवरी को भी शराब की दुकानें और बार बंद रहेंगे.
चुनाव की तारीखें
दिल्ली में होटल, क्लब, रेस्तरां और शराब की दुकानें इन दिनों किसी भी प्रकार की शराब की बिक्री या परोसने की अनुमति नहीं देंगी. बताते चलें उत्पाद शुल्क नियम 2010 के तहत यह आदेश जारी किया गया है.दिल्ली विधानसभा चुनाव के 70 सीटों पर मतदान एक ही चरण में आयोजित किए जाएंगे. मतदान 5 फरवरी 2025 को होगा और मतगणना 8 फरवरी 2025 को की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Delhi Election: पार्टी से क्यों नाराज हैं BJP के पूर्वांचली नेता, 27 सीटों पर निर्णायक स्थिति में हैं मतदाता
सरकारी आदेश के पीछे वजह
चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित होने से रोकने और आदर्श आचार संहिता को लागू करने के लिए यह कदम उठाया गया है. इसके अलावा, चुनावी माहौल को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली में चार दिन रहेगी शराब की बिक्री पर रोक, जानिए कब-कब रहेगा 'Dry Day'