डीएनए हिंदीः दिल्ली के सुल्तानपुरी (Sultanpuri horror case) में 31 दिसंबर की रात अंजलि सिंह की सड़क हादसे में हुई मौत के मामले FSL रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली चीजें सामने आई हैं. अंजलि को जिस कार ने कुचला था उसकी रिपोर्ट में सामने आया है कि अंजलि कार के लेफ्ट साइड के फ्रंट व्हील में फंसी थी. उसके ज्यादातर ब्लड स्टेन लेफ्ट साइड के फ्रंट और बैक व्हील के नीचे मिले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अंजलि के कार के अंदर मौजूद होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं.  

शरीर पर 40 से ज्यादा चोट के निशान
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 40 चोटें दर्ज की गई हैं. जिनमें से ज्यादातर घाव और खरोंच हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि अंजलि का ब्रेन मैटर गायब था और दोनों फेफड़े साफ नजर आ रहे थे. इतना ही नहीं सिर, रीढ़, बांयीं जांघ की हड्डी और दोनों फेफड़ों में गंभीर चोटों की वजह से शव की ये हालत हुई. रिपोर्ट में कहा गया है कि सदमे और ज्यादा खून बहने की वजह से अंजलि सिंह की मौत हुई है.  

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं
अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि इसकी मौत घिसटने से हुई थी. उसके प्राइवेट पार्ट में किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. उससे रेप की भी पुष्टि नहीं हुई है. अंजलि का पोस्टमॉर्टम एक पैनल ने किया है. हालांकि अभी उसकी फाइनल रिपोर्ट नहीं आई है. हालांकि पोस्टमॉर्टम में उसकी सिर से लेकर रीढ़ तक की हड्डियां टूटी पाई गई थी. 

कैसे हुई मौत?
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि शरीर पर लगी कई गंभीर चोटें अंजलि की मौत का कारण हो सकती है. अंजलि की सिर, रीढ़ से लेकर पैर तक की हड्डियां टूटी हुई थीं. हालांकि मौत के सही कारणों का पता कैमेकिल एनालिसिस और बॉयोलॉजिकल सैंपल की रिपोर्ट मिलने के बाद दी जाएगी. जिस समय अंजलि का शव बरामद हुआ था, उनके कपड़े फटे हुए थे और पीठ बुरी तरह से छिली हुआ थी.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
delhi sultanpuri horror case anjali fsl report updates all you need to know
Short Title
कार से लेफ्ट फ्रंट व्हील में फंसी थी अंजलि, टायर के पास मिले खून के निशान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kanjhawala Accident
Caption

Kanjhawala Accident

Date updated
Date published
Home Title

कार के लेफ्ट फ्रंट व्हील में फंसी थी अंजलि, टायर के पास मिले खून के निशान, FSL रिपोर्ट में हुई कई खुलासे