Delhi News: दिल्ली के नेब सराय इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 20 वर्षीय अर्जुन ने अपने माता-पिता और बहन की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, अर्जुन ने इस वारदात को अपनी माता-पिता की शादी की सालगिरह के दिन अंजाम दिया.
खूनी खेल का हुआ खुलासा
51 वर्षीय पूर्व सैनिक राजेश कुमार, उनकी पत्नी कोमल (46), और बेटी कविता (23) का खून से लथपथ शव उनके घर के अंदर पाया गया. घर अंदर से बंद था, जिससे पहले यह घटना लूट या सेंधमारी का मामला लग रही थी. अर्जुन ने दावा किया कि वह घटना के वक्त मॉर्निंग वॉक पर था, लेकिन पुलिस की जांच में सचाई कुछ और निकली.
संदेह से कबूलनामे तक
जांच में पुलिस को घर में चोरी या जबरन घुसपैठ के कोई संकेत नहीं मिले हैं. CCTV फुटेज और अर्जुन के बयानों में विरोधाभास के बाद उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है. पुलिस के अनुसार, अर्जुन के अपने पिता से रिश्ते अच्छे नहीं थे. उसे अपने पिता के डांटने पर अपमानित महसूस होता था. उसने गुस्से में इस घटना को अंजाम दिया. सेना के चाकू का इस्तेमाल करते हुए उसने अपने माता-पिता और बहन की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: कई दिनों बाद अब दिल्लीवालों ने ली राहत की सांस, इन इलाकों में 200 से नीचे आया AQI
परिवार में कोई दुश्मनी नहीं
अर्जुन के मामा सतीश ने बताया कि कोमल और राजेश की किसी से दुश्मनी नहीं थी. अर्जुन ने सुबह 7:30 बजे उन्हें फोन करके घटना की जानकारी दी, जिसे सुनकर वह स्तब्ध रह गए. यह परिवार हरियाणा का रहने वाला था और 15 साल पहले बच्चों की पढ़ाई और बेहतर भविष्य के लिए दिल्ली आकर बस गया. अर्जुन और कविता कराटे में ब्लैक बेल्ट थे, लेकिन यह खेल उनका जीवन बचा नहीं सक.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कलयुगी बेटे ने Anniversary के दिन रचा खूनी खेल, माता-पिता और बहन की कर दी हत्या