दिल्ली के शाहदरा इलाके में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. यहां पर एक घर में आग लगी है. इस आग की लपटों में घर में मौजूद 2 लोग जिंदा जलकर मर गए, वहीं दो बच्चों को रेस्क्यू किया गया है. जानकारी के मुताबिक घटना सुबह करीब 5 बजे की है. आस-पास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी है.
तीसरी मंजिल पर लगी आग
सूचना मिलने पर मौके पर दमकल विभाग की 6 गाड़ियां पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि आग बिल्डिंग के तीसरे मंजिल पर लगी. आग इतने जल्दी फैल गई परिवार में मौजूद 4 लोगों को बचने का मौकी ही नहीं और वे वहीं फंस गए. इन चार लोगों में दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं वहीं दो बच्चों को बचाया गया है.
एक ही परिवार के थे सभी लोग
दोनों बच्चें बुरी तरह घायल थे, जिन्हें चिकित्सा के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. ये घर शाहदरा के भोलानाथ नगर में स्थित है. घायलों की पहचान कैलाश गुप्ता (72 वर्ष), भगवती गुप्ता (70 वर्ष), मनीष गुप्ता (45 वर्ष), पार्थ गुप्ता (19 वर्ष) के रुप में की गई है. मृतक लोगों की पहचान शिल्पी गुप्ता (उम्र 42 वर्ष) प्रणव गुप्ता (16 वर्ष) के रुप में हुई है.
ये भी पढ़ें- Noida: 4 साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में बड़ी कार्रवाई, क्लास टीचर समेत दो सलाखों के पीछे
मामले की जांच में जुटी पुलिस
दमकल विभाग ने बताया कि घायल और मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं. पीड़ित परिवार भागीरथ पैलेस में इलेक्ट्रिक उपकरण की दुकान चलाता है. आग लगने के कारणों की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

delhi news
दिल्ली के शाहदरा इलाके में लगी आग, जिंदा जलने से दो लोगों की मौत 2 घायल