दिल्ली विधानसभा के चुनाव में कुछ ही समय शेष बचा है. ऐसे में राजनीतिक सरगर्मियां में भी बढ़ गई है. आज भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में बीजेपी के सभी विधायकों ने राजघाट के सामने बुजुर्गों की पेंशन को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बुजुर्गों की पेंशन को लेकर आम आदमी पार्टी पर कई सवाल उठाए. आपको बताते चलें कि हाल ही में दिल्ली सरकार की ओर से विकलांग बुजुर्गों को लेकर एक बड़ी घोषणा की थी. इसके तहत उन्हें 5000 रुपये पेंशन देने की बात कही गई थी. इसके बाद सभी वरिष्ठ नागरिकों की ओर से बुजुर्ग पेशन को भी यही राशि पेंशन के तौर पर देने की मांग की जा रही है.

विजेंद्र गुप्ता ने दी दिल्ली सरकार करो चेतावनी
विजेंद्र गुप्ता नेता प्रतिपक्ष दिल्ली विधानसभा ने दिल्ली की आप सरकार पर बड़े गंभीर सवाल उठाए. बुजुर्गों की पेंशन को लेकर वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार को बुजुर्गों की पेंशन के मामले को लेकर घेरा और दिल्ली सरकार को साफ चेतावनी दी कि अगर इन बुजुर्गों की पेंशन दिल्ली सरकार ने जल्द नहीं दी तो हम घेराव भी करेंगे और दिल्ली सरकार को चैन से नहीं बैठने देंगे. 

अगले साल है दिल्ली में चुनाव
दिल्ली विधानसभा के चुनाव में कुछ ही समय शेष बचा है ऐसे में राजनीतिक सरगर्मियां में भी बढ़ गई है इसी बीच वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में बीजेपी के सभी विधायकों ने राजघाट के सामने बुजुर्गों की पेंशन को लेकर धरना प्रदर्शन किया. आपको बताते चलें कि अगले साल के जनवरी और फरवरी के समय दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने हैं. 

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
delhi senior citizens protest for old age pension in raj ghat along with bjp mlas against aap govt
Short Title
Delhi: बुजुर्ग पेंशन को लेकर BJP विधायकों ने राजघाट पर दिया धरना, जानिए क्या है
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Delhi: बुजुर्ग पेंशन को लेकर BJP विधायकों ने राजघाट पर दिया धरना, जानिए क्या है मामला

Word Count
303
Author Type
Author