Schools Bomb Threat: शुक्रवार सुबह (13 दिसंबर) को दिल्ली के कई प्रतिष्ठित स्कूलों में बम की धमकी भरे कॉल्स से हड़कंप मच गया. इन धमकी भरे फोन कॉल्स के बाद तुरंत दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को सूचित किया गया, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं. वहीं जिन स्कूलों को धमकी मिली है उनमें ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित डीपीएस स्कूल, सलवान स्कूल, मॉडर्न स्कूल, और कैंब्रिज स्कूल का नाम शामिल है. पुलिस और बम निरोधक दस्तों ने घटनास्थलों पर पहुंचकर पूरी सतर्कता के साथ जांच शुरू कर दी है.
इससे पहले भी मिल चुकी है धमकी
दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की ऐसी ही धमकी 9 दिसंबर 2024 को भी मिली थी. उस दिन सुबह 7 बजे आरके पुरम के डीपीएस, पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल, मदर मैरी स्कूल समेत 40 स्कूल मैनेजमेंट को बम की धमकी भरा ईमेल प्रबंधकों को मिला था. जिस समय बम की धमकी मिली, तब तक बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे. इससे पहले भी 9 दिसंबर को भी दिल्ली के 40 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई थी. बता दें कि उस दिन सुबह 7 बजे DPS, पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल, मदर मैरी स्कूल समेत कई स्कूल मैनेजमेंट को बम की धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसके बाद बच्चों को तुरंत घर भेजा गया और स्कूल खाली कराया गया.
ये भी पढ़ें- RBI Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों के बाद अब RBI को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
धमकी का सिलसिला जारी
हाल ही में रोहिणी के एक निजी स्कूल और दिल्ली के एयरपोर्ट व होटलों को भी बम धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर स्कूल प्रबंधकों और अभिभावकों ने सुरक्षा उपायों को सख्त करने की मांग की है. पुलिस ने जांच जारी रखते हुए हर संभव कदम उठाने का आश्वासन दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
दिल्ली के स्कूलों को फिर से आया बम की धमकी का कॉल, पुलिस और फायर डिपार्टमेंट कर रही जांच