दिल्ली के रोहिणी इलाके में दो छात्रों की चौथी मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई है. ये छात्र पीजी में रहते थे. ये हादसा सोमवार सुबह 9 बजे हुआ है. इस हादसे में जिन दो छात्रों ने जान गवाई है. उनमें से एक छात्र डीटीयू में पढ़ता था और दूसरा परशुराम कालेज में बीबीए का छात्र था. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
एक की इलाज के दौरान हुई मौत
देर रात पहुंची दोनों छात्रों के अस्पताल ले गई. यहां डॉक्टरों ने एक छात्र को मृत घोषित कर दिया और दूसरे का इलाज शुरू किया, लेकिन इलाज के दौरान दूसरे छात्र ने भी दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार ये दोनों छात्र अपने रूम की विंडो के पास बैठकर बात कर रहे थे तभी अचानाक नीचे गिर गए. जब लोगों ने बाहर आकर देखा जो दोनों छात्र लहूलुहान हालत में मिले.
पुलिस के सामने है कई सवाल
इस घटना में जान गंवाने वाले छात्रों की पहचान ईशान और हर्ष के रूप में हुई है. दोनों के परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है. दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए गए हैं. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है, सवाल कई है. पुलिस सीसीटीवी भी खंगाल रही है. हो सकता है कि उसमें कुछ मिल जाए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति ज्यादा साफ हो सकती है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi: चौथी मंजिल से गिरकर दो छात्रों की मौत, एक बीबीए तो दूसरा डीटीयू का था स्टुडेंट