डीएनए हिंदी: दिल्ली मेट्रो की रिंग सर्विस के लिए बड़ा कॉरिडोर जल्द ही तैयार हो जाएगा. जिसके बाद करीब 71.15 किलोमीटर की लंबाई के साथ यह देश का सबसे लंबा मेट्रो रुट भी होगा. इसके साथ देश का एक मात्र रिंग मेट्रो कॉरिडोर होगा. मजलिस पार्क से मौजपुर के बीच 12.55 किलोमीटर लंबी लाइन बनाई जा रही है. मजलिस पार्क और मौजपुर कॉरिडोर पर कुल 8 स्टेशन बनाए जा रहे हैं. इससे, जो लोग नोएडा या गुरुग्राम के आस- पास रहते हैं और मेट्रो से सफर करते हैं तो उनके लिए इस रीजन में सफर करना आसान हो जाएगा. 

वर्तमान में मेट्रो की रिंग रोड करीब 58.43 किलोमीटर हिस्से पर मेट्रो का संचालन हो रहा है, इसमें 8 स्टेशन जुड़ जाने पर स्टेशनों की संख्या 47 हो जाएगी. इस रिंग कॉरिडोर के शुरू हो जाने के बाद गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा के यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा. गुरुग्राम और फरीदाबाद के लोग आसानी से दिल्ली एयरपोर्ट जा पाएंगे.

यह भी पढ़ें: BCCI ने दे दिया राहुल द्रविड़ को अल्टीमेटम, वर्ल्ड कप से पहले कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव की तैयारी 

रिंग रोड पर होंगे इतने इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन

इस रिंग मेट्रो लाइन पर कुल 11 इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन पड़ेंगे. आजादपुर, नेताजी सुभाष पैलेस राजौरी गार्डन पंजाबी बाग पश्चिम दुर्गाबाई देशमुख मार्ग आई एन ए दिल्ली हाट लाजपत नगर आनंद विहार आईएसबीटी मयूर विहार फेस वन कड़कड़डूमा और स्वागत स्टेशन पर यात्री मेट्रो बदल सकेंगे. दिल्ली मेट्रो फेज 4 के तहत मजलिस पार्क और मौजपुर कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है. डीएमआरसी के मुताबिक, इस काम को जून 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा. इससे पहले सितंबर 2023 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाना था.

यह भी पढ़ें: IND Vs WI Test Series: सीनियर्स की होगी छुट्टी, यशस्वी जायसवाल समेत इन युवा चेहरों पर दांव लगाएगी BCCI 

ये होंगे जुड़ने वाले 8 स्टेशन 

इस लाइन पर 8 नए जुड़ने वाले स्टेशन के नाम बुराड़ी स्टेशन, झरोदा स्टेशन, जगतपुर ग्राम स्टेशन, सूरघाट स्टेशन, सोनिया विहार स्टेशन, खजूरी खास स्टेशन, भजनपुरा स्टेशन, यमुना विहार स्टेशन, मौजपुर-बाबरपुर स्टेशन है. बता दें कि इस रिंग मेट्रो रूट का रूट 12.55 किलोमीटर लंबा ट्रैक उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली के बीच नेटवर्क को खत्म कर देगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Delhi Ring Metro add 8 station DELHI NCR Noida Ghaziabad Faridabad passengers benefit check list of stations
Short Title
दिल्ली रिंग मेट्रो पर जुड़ेंगे ये 8 नए स्टेशन, आसान होगा मेट्रो का सफर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
delhi ring metro
Caption

delhi ring metro news hindi 

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली रिंग मेट्रो पर जुड़ेंगे ये 8 नए स्टेशन, नोएडा और गुरुग्राम वालों के लिए आसान होगा मेट्रो का सफर