डीएनए हिंदी: शनिवार की सुबह देश की राजधानी समेत कई हिस्सों में बारिश लेकर आई. सुबह शुरू हुई बूंदा-बांदी दोपहर तक बारिश में बदल गई है. दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में ओले भी पड़े हैं. एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं ये बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन गई है. कई इलाकों में ओले पड़ने से सरसों और गेहूं जैसी फसलों को अच्छा-खास नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिनों तक यह बारिश जारी रहेगी जिससे तापमान में गिरावट होनी तय है.
राजधानी दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गुरुग्राम और कई अन्य इलाकों में भी हल्की बारिश हुई है. बारिश के चलते गर्मी से तो राहत मिली ही है लोगों की छुट्टी भी मजेदार हो गई है. सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि इस बार गर्मी तो जल्दी आई ही थी, लग रहा है कि बारिश भी जल्दी ही आ गई. हालांकि, जैसे-जैसे बारिश होती जा रही है किसानों की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं.
यह भी पढ़ें- महाठग सुकेश ने जज पर ही लगा दिया आरोप, केस दूसरे जज को ट्रांसफर करने की मांग
आईएफएस राकेश तिवारी दिल्ली की बारिश के बारे में लिखते हैं, 'दिल्ली को प्रकृति का खास तोहफा मिला है.'
Nature's special gift of sudden rain in Delhi.#DelhiRain #Weathercloud pic.twitter.com/FwDU1jX51u
— Rakesh Tiwari IFS (@RakeshTiwariIFS) March 18, 2023
यह भी पढ़ें- बिहार पुलिस की दबिश का डर, यूट्यूबर मनीष कश्यप ने थाने में किया सरेंडर
कई यूजर्स ने सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक के समय सुहाने हुए मौसम की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि आज का तो दिन ही बन गया.
#Delhi Morning - Rain - walk 😊 pic.twitter.com/zNq7vP5pAI
— Sitaram Lamba سیتارام لامبا 🇮🇳 (@sitaramlamba) March 18, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Delhi Rains: दिल्ली में बारिश के साथ पड़े ओले, सोशल मीडिया यूजर्स का कलेजा हो गया ठंडा