डीएनए हिंदी: इस बार जाता हुआ मानसून बारिश की ऐसी झड़ी लगा रहा है कि एकबारगी यकीन नहीं हो पाता कि यह अक्टूबर का ही महीना है. बीते दो दिनों से दिल्ली-NCR में जिस तरह लगातार बारिश जारी है, ऐसा लगता है जैसे जुलाई या अगस्त का महीना हो. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बारिश कई रिकॉर्ड भई बना रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दो दिन के दौरान जो बारिश दर्ज हुई है वह 2007 के बाद से दूसरी सबसे ज्यादा बारिश है. जानते हैं क्या कहता है मौसम विभाग और उसके आंकड़े-

2007 के बाद दूसरी बार सबसे ज्यादा बारिश
दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान 74mm बारिश दर्ज की की गई है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 2007 के बाद से अब तक ये दूसरी बार है जब दिल्ली में इतनी ज्यादा बारिश दर्ज हुई है. इससे पहले बीते साल ही दिल्ली के सफदरजंग में 17-18 अक्टूबर के दौरान 24 घंटे में 88 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.  इस बारिश के चलते पारा भी सामान्य से 10 डिग्री नीचे आ गया है.

ये भी पढ़ें- Weather: अक्टूबर में भी जमकर बरसेंगे बादल, इन राज्यों में लौटकर आएगा मानसून, पढ़ें IMD का अलर्ट

रविवार के लिए IMD का अलर्ट
रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज सुहावना ही रहेगा. IMD के मुताबिक दिन भर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होती रहेगी. कुछ,जगहों पर गरज के साथ तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक रहने की उम्मीद है. Skymet weather agency से जुड़े वेदर एक्सपर्ट महेश पलावत के एक ट्विट के मुताबिक अगले दो दिनों तक बारिश रुक-रुककर इसी तरह जारी रहेगी. उनके ट्विट में बताया गया है कि सन् 1954 में 1 अक्टूबर को इससे कहीं ज्यादा 172.7mm बारिश दर्ज की गई थी. 

AQI में भी हुआ सुधार
वहीं लगातार बारिश के चलते प्रदूषण के स्तर में भी सुधार हुआ है. सुबह नौ बजे AQI 54 दर्ज किया गया था, जो कि गुड कैटेगरी में आता है. इससे पहले अक्टूबर की शुरुआत में दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर काफी सख्त कदम उठाए जाने का ऐलान हुआ था, हालांकि फिलहाल प्रदूषण की इस समस्या से राहत है.

ये भी पढ़ें- 7 साल में लिखीं 10 लाख से ज्यादा चिट्ठी, PM Modi के नाम भी इनसे ख़त लिखवाते हैं लोग

सबसे ठंडा अक्टूबर
लगातार हो रही बारिश ने 8 अक्टूबर शनिवार के दिन को एक दशक का सबसे ठंडा अक्टूबर का दिन बना दिया. शनिवार को अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री रहा. न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री रहा. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में महज 2.6 अंक का फर्क भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है.इससे पहले ऐसा सन् 1988 में 19 अक्टूबर को हुआ था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
delhi-rain-in-october-highest-in-a-decade-on-24-hour-IMD
Short Title
Delhi Rain: बारिश तोड़ रही है रिकॉर्ड, IMD ने दो दिन के लिए जारी किया ये अलर्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Rain Alert
Caption

Delhi Rain Alert

Date updated
Date published
Home Title

Delhi Rain: बारिश तोड़ रही है रिकॉर्ड, IMD ने दो दिन के लिए जारी किया ये अलर्ट