डीएनए हिंदी: दिल्ली के आर के पुरम इलाके में सुबह 4 बजे के आसपास दो बहनों की हत्या कर दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर इन बहनों के भाई के पीछे पड़े थे और उसी की तलाश में घर तक आ गए थे. अपने भाई को बचाने के लिए बहनें आगे आईं तो हमलावर ने दोनों को गोली मार दी गई. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन दोनों की मौत हो गई.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृत महिलाओं की पहचान पिंकी (30) और ज्योति (29) के तौर पर हुई है. उन्होंने कहा कि दोनों महिलाओं के भाई ने तड़के चार बजकर 40 मिनट के आसपास पुलिस को फोन कर बताया कि उसकी बहनों को आंबेडकर बस्ती में गोली मार दी गई है. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) मनोज सी ने कहा, 'प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए हमारा पुलिस दल मौके पर पहुंचा और पाया कि दो महिलाओं को गोली लगी है. उन्हें एसजे अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.'
यह भी पढ़ें- 'अपने ही पापा को पापा कहने में आ रही शर्म', लड़के ने बस इतना लिखा और लगा ली फांसी
Delhi | Two women were shot dead by unidentified assailants in Ambedkar Basti area of RK Puram PS limits, today.
— ANI (@ANI) June 18, 2023
The deceased have been identified as Pinky (30) and Jyoti (29). The assailants came for the victim's brother primarily. Prima facie seems to be a money settlement… pic.twitter.com/D8FkYiHQwp
भाई को बचाने के चक्कर में गई जान
मनोज सी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हमलावर पीड़ितों के भाई के पीछे पड़े थे और उनमें पैसों को लेकर कोई विवाद था। उन्होंने कहा, 'हमने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. संदिग्धों को पकड़ने के लिए मामले की जांच की जा रही है.' रिपोर्टे के मुताबिक, हमलावर और पिंकी और ज्योति के भाई के बीच झगड़ा हो रहा था. इसी दौरान दोनों बहनों ने अपने भाई को बचाने की कोशिश की और उन्हें गोली लग गई.
यह भी पढ़ें- अस्पताल से नहीं मिली एंबुलेंस, बेबस पिता 140 KM थैले में लेकर गया नवजात बेटे का शव
इस तरह के हत्याकांड के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर उपराज्यपाल पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा है कि अगर कानून व्यवस्था AAP सरकार के पास होती तो पुलिस व्यवस्था ऐसी न होती. इस मामले पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जो लोग इस पर भी राजनीति कर रहे हैं वे अपनी मूल जिम्मेदारी नहीं निभाते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
R K Puram Murder: भाई को बचाने आगे आईं दो बहनें, दोनों को मार दी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार