'हाय रे मेरी प्यारी टट्टी...' इसी के सहारे सालों से पुलिस को चकमा दे रहा बदमाश आखिरकार दबोचा गया. दिल्ली पुलिस ने 'पॉटी बदमाश' के नाम से मशहूर दीपक को सदर बाजार से गिरफ्तार कर लिया है. दीपक पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने पैंट में पॉटी (शौच) कर लेता था. जिसकी बदबू की वजह से पुलिसकर्मी उसके पास नहीं जाते थे और वह चकमा देकर फरार हो जाता था.
नॉर्थ डीसीपी राजा बांठिया के मुताबिक, दीपक सदर बाजार इलाके में चाकूबाजी और मोबाइल चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था. वह अपने पास खतरनाक चाकू रखता था. उसके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं. पुलिस इस बदमाश को पकड़ने के लिए काफी समय से प्रयास कर रही थी, लेकिन अपनी चालाकी की वजह से यह हर बार फरार हो जाता था.
अलग-अलग शातिरराना तरीके अपनाता था बदमाश
पुलिस ने बताया कि अनोखी-अनोखी ट्रिक अपनाने की वजह से बदमाश दीपक कई बार कोर्ट से भी फरार हो चुका था. पुलिस इसे जब भी पकड़ने जाती तो खुद को बेहद गंदा और बदबूदार बना लेता था. आरोपी अपने पैंट में पॉटी कर लेता था. यह देखकर पुलिस वाले नाक बंद करके पीछे हट जाते थे और उसे फरार होने का मौका मिल जाता था. आरोपी ने इस शातिराना तरीके को कई बार अपनाया था.
लेकिन इस बार उसकी चाल काम नहीं आई. पुलिस ने उसकी चतुराई में उसे फंसा दिया. सदर बाजार पुलिस को जैसे ही सूचना मिली की 'पॉटी बदमाश' आने वाला है. पुलिसकर्मियों ने मुंह पर मास्क और हाथों में ग्लव्स पहन लिए. दीपक ने इस बार भी ऐसी ही चाल चलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा

14,000 रुपये के चाकू बरामद
पुलिस ने 'पॉटी बदमाश'को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. आरोपी के पास से 14 हजार रुपये के अवैध बटनदार चाकू बरामद हुए हैं. अब देखना यह होगा कि कोर्ट में जज की सजा से बचने के लिए वह कौन सी नई तकनीक को अपनाएगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक तस्वीर
दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा 'पॉटी' बदमाश, गिरफ्तारी से बचने के लिए पैंट कर लेता था 'हरी-पीली'