दिल्ली में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर गैस चेंबर बनती जा रही है. कई नियम लागू करने के बाद भी लोगों को इस प्रदूषण से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. सुबह से ही प्रदूषण और धुंध की चादर दिखाई दी. शनिवार को आनंद विहार में एक्यूआई 521 दर्ज किया गया है. वायु प्रदूषण के चलते लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही है.
कहां कितना AQI
दिल्ली- 350
नोएडा- 372
ग्रेटर नोएडा- 267
गाजियाबाद- 326
गुरुग्राम- 254
फरीदाबाद- 175
आनंद विहार- 521
अशोक विहार- 315
पुसा- 236
शहादरा- 350
वजीरपुर- 348
ये भी पढ़ें-Bengaluru News: मां-बाप की लड़ाई बनी मासूमों के मौत का कारण? भाई-बहन की गला दबाकर हत्या
सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला
सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि स्कूलों के संबंध में संशोधित उपायों को छोड़कर ग्रैप-4 के तहत सभी पाबंदियां को सोमवार तक लागू रखने का आदेश दिया है. बढ़ते प्रदूषण से लोगों को सांस संबंधित बीमारियां हो रही हैं. डॉक्टरों ने सभी को घर पर रहने के साथ मास्क लगाने की सलाह दी है. इसके साथ ही स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Pollution: दिल्ली में नहीं थम रहा प्रदूषण का कहर, सांस लेना हुआ मुश्किल, 521 पहुंचा AQI