दिल्ली कुछ महीनों से लगातार गैस चेंबर बनी हुई है. प्रदूषण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आम जनजीवन बेहद प्रभावित हो रहा है. लोगों को सांस लेने में परशानी हो रही है. पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' से लेकर 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है. सोमवार को AQI में थोड़ा सुधार हुआ था, लेकिन मंगलवार को फिर से दिल्ली का औसतन AQI 396 दर्ज किया गया गै. इशके साथ ही कई इलाकों में ये 400 के पार पहुंच चुका है. ऐसे में प्रदूषण से पीड़ित दिल्लीवासियों को राहत मिलने के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं.
कहां कितना AQI
- अलीपुर-415
- आनंद विहार- 436
- अशोक विहार- 419
- बवाना- 424
- करणी सिंह स्टेडियम- 403
- जहांगीरपुरी- 421
- इंडिया गेट- 412
- मंदिर मार्ग- 409
- मुंडका- 440
- नरेला- 413
- लाजपत नगर - 419
- पटपड़गंज- 409
- पंजाबी बाग- 412
- रोहिणी-432
- शादीपुर- 422
- सोनिया विहार- 424
- विवेक विहार- 430
- वजीरपुर- 422
ये भी पढ़ें-Weather Report: Delhi में आ गई ठिठुरन वाली ठंड, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी, पढ़िए आज का वेदर अपडेट
सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली के वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP)-IV नियमों में ढील न देने का आदेश दिया है. CPCB के अनुसार, सोमवार को दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 338 (बहुत खराब) था. सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश दिया है कि बुधवार तक स्कूल बंद रहेंगे. कोर्ट ने कहा, 'हमारा सुझाव है कि अगले दो दिनों के लिए AQI लेबल देखें. परसों डेटा लाएं, फिर शिक्षण संस्थानों को खोलने से संबंधित मामले पर निर्णय लिए जाएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Pollution: दिल्ली को प्रदूषण से राहत नहीं! एयर क्वालिटी बेहद खराब स्तर पर, 396 पहुंचा AQI