डीएनए हिंदी: Delhi News- दिल्ली सरकार ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में कुछ खास मॉडल के पेट्रोल-डीजल वाहनों पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया. राजधानी में लगातार बिगड़ रही एयर क्वालिटी के कारण मंगलवार से BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहनों को एंट्री नहीं दी जाएगी. इन दोनों सेगमेंट के जो वाहन राजधानी के अंदर मौजूद हैं, उनके भी चलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह प्रतिबंध फिलहाल अस्थायी तौर पर लगाया गया है, लेकिन इसके खत्म होने की कोई तारीख अभी तय नहीं की गई है.
पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी, IMD ने बताया कब से मिलेगी राहत
शुक्रवार तक जारी रह सकता है बैन
दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के एक सीनियर अफसर ने अस्थायी बैन की जानकारी दी है. अफसर के मुताबिक, BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहनों पर प्रतिबंध मंगलवार से शुरू होगा और तब तक जारी रहेगा, जब तक एयर क्वालिटी गंभीर श्रेणी में बनी रहेगी. उन्होंने कहा, हम पर्यावरण विभाग के साथ मिलकर हालात की निगरानी कर रहे हैं. फिलहाल के लिए प्रतिबंध के शुक्रवार तक जारी रहने की संभावना है. यदि एयर क्वालिटी सुधरती है तो शुक्रवार से प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे.
ठंड के कहर के बीच कोहरे से जूझ रही दिल्ली
दिल्ली सरकार ने यह अस्थायी बैन राष्ट्रीय राजधानी में चल रही भीषण शीतलहर के बीच लिया है. दिल्ली में लगातार 5वें दिन ठंड ने नया रिकॉर्ड बनाया है. अभी दो दिन और भारतीय मौसम विभाग ने राजधानी में कड़ाके की ठंड के संकेत दिए हैं. ऐसे में कोहरा भी नए रिकॉर्ड बना रहा है. सोमवार को ही सुबह 9 बजे तक पूरी दिल्ली में अंधेरे जैसा माहौल बना हुआ था, जिसके चलते यातायात का चलना भी भारी हो गया था. इस कोहरे के चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) से 15 विमानों ने देरी से उड़ान भरी, जबकि विजिबिलिटी कम होने की वजह से 29 ट्रेन भी लेट हुई हैं.
पढ़ें- Fog in Delhi: दिल्ली में दिन में ही हो गई रात, घने कोहरे की वजह से ट्रेन और फ्लाइट सब लेट
कोहरे को बढ़ाता है वाहनों का धुआं
इस कोहरे के लिए डीजल वाहनों और पुरानी पेट्रोल कारों के धुएं को कारण माना जा रहा है, जिनके धुएं में मोटे कण होते हैं. ये कण सर्दी के कारण हवा में बनी नमी की बूंदों के साथ मिलकर कोहरे की घनी चादर बना लेते हैं. दिल्ली में सोमवार शाम 4 बचे तक एयर क्वालिटी इंडेक्स 434 पर बना हुआ था, जो रविवार को आए AQI लेवल 371 से बहुत ज्यादा खराब है. बता दें कि 301 से 400 के बीच बेहद खराब और 401से 500 के बीच AQI लेवल को गंभीर श्रेणी का खतरनाक माना जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में आज से BS3 और BS4 गाड़ियों को नहीं मिलेगी एंट्री, जानिए कब तक रहेगी रोक