दिल्ली में सांस लेना दूभर होता जा रहा है. राजधानी में बुधवार को AQI 426 दर्ज किया गया. बढ़ते प्रदूषण को चलते दिल्ली सरकार ने 50% सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए निर्देश दिया है. वहीं निजी कार्यालयों को भी ऐसा करने के लिए कहा है. लेकिन वर्क फ्रॉम होम की यह सुविधा स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता, सार्वजनिक परिवहन, अग्निशमन सेवाएं, कानून प्रवर्तन, बिजली आपूर्ति जैसे विभागों को नहीं मिलेगी. सरकार ने कहा कि इन विभागों को सभी कर्मचारियों को दफ्तर आना होगा.

दिल्ली नगर निगम सहित दिल्ली सरकार के लगभग 80 विभागों और विभिन्न एजेंसियों में लगभग 1.4 लाख लोग कार्यरत हैं. दिल्ली में बुधवार को भी जहरीली हवा और प्रदूषण चरम पर रहा और राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 426 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है. इसके अलावा बीती रात को दिल्ली में इस मौसम की अब तक की सबसे सर्द रात दर्ज की गई.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार के कार्यालयों के आधे कर्मचारी घर से काम (WFH) करेंगे. उन्होंने निजी कार्यालयों, उद्योगों और व्यवसायों से भी शहर के वायु प्रदूषण संकट को कम करने में मदद के लिए इसी तरह के उपाय लागू करने का आग्रह किया.

राय ने सुझाव दिया कि प्राइवेट संस्थाएं व्यस्त समय के दौरान वाहनों की भीड़ को कम करने के मद्देनजर कार्यालय समय को सुबह 10:30 से 11:00 बजे के बीच करने पर विचार करें. उन्होंने कहा कि दफ्तर समय को समायोजित करने से न केवल यातायात का दबाव कम होगा, बल्कि वाहनों से होने वाले उत्सर्जन पर भी अंकुश लगेगा. (PTI इनपुट के साथ)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Delhi Pollution Employees of these departments will not get work from home will have to come to office
Short Title
दिल्ली में इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा वर्क फ्रॉम होम, ऑफिस आकर करना होगा काम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Pollution Employees
Caption

Delhi Employees

Date updated
Date published
Home Title

Delhi Pollution: दिल्ली में इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा वर्क फ्रॉम होम, आना होगा ऑफिस

Word Count
315
Author Type
Author