दिल्ली में कई प्रयासों के बाद भी प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. वातावरण इतना जहरीला हो गया है कि कोई भी उपाय सफल नहीं हो रहा है. लोगों को ऐसे वातावरण में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली का एक्यूआई 467 दर्ज किया गया है. वहीं, शनिवार को यहां का एक्यूआई 419 दर्ज किया गया था. हर बढ़ते दिन के साथ प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. पशु चिकित्सकों ने बताया कि राजधानी में वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण कई आवारा जानवरों को भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
बढ़ते प्रदूषण का जानवरों पर असर
दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण पालतू और आवारा पशुओं पर इसका असर पड़ रहा है. इस वजह से उन्हें भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही हैं साथ ही उनके व्यवहार में भी बदलाव हो रहा है. पशु चिकित्सकों ने बताया कि राजधानी में वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण कई जानवरों को श्वसन संबंधी समस्याएं हो रही हैं, जिनमें खांसी, छींक, उल्टी, दस्त और छाती में जकड़न जैसे लक्षण शामिल हैं. लोगों ने बताया कि सुबह की धुंध के कारण वह अपने कुत्तों को सैर पर नहीं ले जा पा रहे हैं. जहरीली हवा के संपर्क में आने से उन्हें खांसी और उल्टी होने लगती है. उन्होंने कहा कि कुत्तों के लिए मास्क का विकल्प नहीं है इसलिए हमने कुत्तों को बाहर ले जाना कम कर दिया है लेकिन इससे वे अधिक आक्रामक हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-UP: बहन के हाथ में कील ठोकने से रोका तो फावड़े से काटा मां का गला, कलयुगी बेटे ने ली दो लोगों की जान
गाड़ियों पर लगाना होगा कलर-कोडिड स्टीकर
दिल्ली परिवहन विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वाहन मालिकों को बढ़ते प्रदूषण स्तर से निपटने के लिए ईंधन के प्रकारों की पहचान करने में मदद करने के लिए अपने वाहनों पर रंग-कोडित स्टिकर लगाने को कहा है. ये निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने 12 अगस्त, 2018 के आदेश और केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के नियम 50 में बाद के संशोधनों के अनुरूप जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) दिल्ली में वाहन मालिकों को अब क्रोमियम-आधारित होलोग्राम स्टिकर लगाना अनिवार्य होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से घुट रहा दम, जानवरों के व्यवहार में भी आया बदलाव, 467 पहुंचा AQI