राजधानी दिल्ली में गुरुवार को मामूली राहत के बाद शुक्रवार को वायु गुणवत्ता फिर से 'गंभीर' श्रेणी पर पहुंच गई है. राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI), 419 हो गया, जबकि गुरुवार को वायु गुणवत्ता 379 दर्ज किया गया था. लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को कई सांस संबंधी समस्याएं हो रही हैं. प्रदूषण को रोकने के लिए GRAP 4 लागू किया गया था, लेकिन, इसे आगे लागू रका जाए या नहीं इसे लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट फैसला करेगा.
कहां कितना AQI
शनिवार सुबह 6 बजे, सीपीसीबी ने दिल्ली का AQI 419 दर्ज किया, जिसने इसे 'गंभीर' श्रेणी में बताया है. सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 6 बजे तक चांदनी चौक में AQI 440, IGI एयरपोर्ट (T3) 397, ITO 388, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 394, आरके पुरम 423, ओखला फेज 2 420, पटपड़गंज 426, पूसा 398 और आया नगर में 394, आनंद विहार में एक्यूआई 458, अशोक विहार में 457, बवाना में 458, मुंडका में 443 और वजीरपुर में 467 दर्ज किया गया. इसके साथ ही दिल्ली के कई इलाकों में अभी भी वायु प्रदूषण 'गंभीर' श्रेणी में है.
सेंटर फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) द्वारा पिछले दो दिनों में वायु गुणवत्ता में सुधार का दावा करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान -4 (GRAP-4) प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार किया था. बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए शीर्ष अदालत 25 नवंबर को इस पर फैसला सुनाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, 419 पहुंचा AQI, GRAP 4 पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला