राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार कई महीनों से प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. कई नियम लागू होने के बाद भी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खराब बना हुआ है. दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 'बहुत खराब' से 'खराब' श्रेणी पर पहुंच चुका है. सुबह 7 बजे 24 घंटे का औसत AQI 279 दर्ज किया गया, जो 300 से काफी कम था. दिवाली बीत जानें के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रदूषण थोड़ा सा कम हुआ है.
खराब श्रेणी में पहुंचा AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, आज दिन का अंतिम औसत AQI शाम 4 बजे आएगा, लेकिन सुबह की औसत वायु गुणवत्ता राहत देने वाली है. सीपीसीबी बुलेटिन के अनुसार, 24 नवंबर को 24 घंटे का औसत AQI 318 था, जो 2 नवंबर के बाद इस महीने का दूसरा सबसे साफ AQI था. इससे पहले 2 नवंबर को AQI 316 दर्ज किया गया था. तेज हवाओं के कारण आसमान साफ और एयर क्वालिटी में सुधार एवं तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें-Delhi News: ऑनलाइन हुआ प्यार! शादी की चाहत में ली अपनी ही बेटी की जान
कहां कितना AQI
- अलीपुर- 308
- आनंद विहार- 333
- अशोक विहार- 314
- आया नगर- 245
- बवाना- 324
- बुराड़ी 287
- चांदनी चौक 247
- DTU 275
- डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 263
- द्वारका सेक्टर-8 294
- आईजीआई एयरपोर्ट 260
- दिलशाद गार्डन 323
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Pollution: सर्द हवाओं से दिल्ली की एयर क्वालिटी में हुआ मामूली सुधार, 279 पहुंचा AQI