पिछले कुछ महीनों से दिल्ली गैस चेंबर बनी हुई है. प्रदूषण लगातार गंभीर स्तर पर बना हुआ था. हालांकि, अब धीरे-धीरे प्रदूषण स्तर में सुधार हो रहा है. मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 274 दर्ज किया गया। अनुकूल हवा की स्थिति के कारण शहर को राहत मिली है. लगातार बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस संबांधित बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही कई अन्य परेसानियां उछानी पड़ रही हैं. प्रदूषम में कमी दिल्लीवासियों के लिए बड़ी राहत की बात है.
कहां कितना AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, सोमवार सुबह 6 बजे आनंद विहार में एक्यूआई 303, अशोक विहार में 284, बवाना में 298, चांदनी चौक में 188, आईजीआई एयरपोर्ट पर 270, द्वारका में 307, जहांगीरपुरी में 310, मुंडका में 297, नरेला में 266, नेहरू नगर में 334, पटपड़गंज में 285, पंजाबी बाग में 278, पूसा में 249, रोहिणी में 299 और वजीरपुर में 281 दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें-MP: उज्जैन में चलती कार में शर्मनाक हरकत, 3 लड़कों ने किया नाबालिग के साथ गैंगरेप, 2 गिरफ्तार
खुले रहेंगे स्कूल
सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण विरोधी उपायों के ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान चरण IV को आज तक प्रतिबंधित कर दिया था. कोर्ट ने कहा कि स्कूलों को समान्य तौर पर चलने दिया जाए साथ ही प्रदूषण से जुड़े किसी भी स्वास्थ्य जोखिम से बचने के लिए छात्रों को मास्क पहनने और बाहरी गतिविधियों को कम करने का सुझाव दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Pollution: दिल्ली में कम हो रहा है प्रदूषण का स्तर, 274 पर पहुंचा AQI, जारी रहेंगे स्कूल