Delhi Air Pollution: दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में बीते तीन दिनों से कुछ राहत देखने को मिली है. यह घटकर 422 के स्तर पर आ गया है. हालांकि, यह अभी भी 'खतरनाक' श्रेणी में ही है, जिससे राजधानी के लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है. सर्दियों के मौसम की शुरुआत के साथ प्रदूषण बढ़ जाता है, पिछले 2 महीनों से दिल्ली का AQI खराब स्तर पर बना हुआ है.
460 से 463 तक पहुंचा एक्यूआई
बढ़ते प्रदूषण के कारण शहर की हवा में दम घुटने जैसी स्थिति बन गई है. प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम अब तक प्रभावी साबित नहीं हो सके हैं. आज भी कई इलाकों में AQI 460 से 463 दर्ज किया गया है, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. इस समय दिल्ली गैस चैंबर बन गई है, जहां लगातार बढ़ता प्रदूषण न केवल दिल्ली, बल्कि पूरे देश के हवा में जहर फैला रहा है. इतनी ही नहीं यह स्थिति लोगों को अलग-अलग बीमारियों का शिकार बना रहा है.
आज के प्रमुख आंकड़े
अलीपुर 463, आनंद विहार 454, अशोक विहार, 457, बवाना 457, जहांगीरपुरी 460, मुंडका 463, नरेला 453, रोहिणी 457, सोनिया विहार 450, विवेक विहार 457, वजीरपुर 460 एक्यूआई दर्ज किया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली में सांसों पर संकट, हवा में 49 सिगरेट पीने के बराबर घुल रहा जहर, 422 पर पहुंचा AQI