Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. यहां प्रदूषण अपने खराब श्रेणी में पहुंच चुका है. दिल्ली में 13 ऐसे इलाके हॉटस्पॉट के रूप में चिह्रित किए गए हैं. यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार पहुंच चुका है. दिल्ली में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि दिल्ली में 13 ऐसी जगहों की पहचान की गई है जहां एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया है. सबसे अधिक AQI वजीपुर में 381 दर्ज किया गया है.
13 जगहों पर हवा सबसे ज्यादा खराब
दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में 13 ऐसे स्थानों की पहचान की गई है, जहां AQI 300 के पार पहुंच चुका है. इन स्थानों में वजीरपुर, मुंडका, रोहिणी, जहांगीरपुरी, आनंद विहार, द्वारका सेक्टर 8, बवाना, नरेला, विवेक विहार, ओखला फेज -2, पंजाबी बाग, अशोक विहार और आरकेपुरम हैं.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर खराब श्रेणी में पहुंच गई है. इसे देखते हुए 13 हॉटस्पॉट के लिए अभियान चलाने के लिए 13 समन्वय समिति बनाई गई है. वहां (प्रदूषण के) स्रोतों की पहचान की गई है और MCD डीसी को इसका प्रभारी बनाया गया है. कल वे ग्राउंड का दौरा करेंगे. PWD द्वारा मोबाइल एंटी-स्मॉग गन तैनात की जाएंगी ताकि वहां धूल प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके.
#WATCH | Delhi Environment Minister Gopal Rai says, "Winter is coming and the level of air pollution is increasing. The level has reached the poor category in Delhi. There are 13 hotspots in Delhi where AQI has crossed 300- Wazirpur, Mundka, Rohini, Jahangirpuri, Anand Vihar,… pic.twitter.com/IFIdqwzDlq
— ANI (@ANI) October 18, 2024
मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आनंद विहार में प्रदूषण का जो स्तर है, उसका कारण सड़क निर्माण है. आनंद विहार क्षेत्र में डीजल की बस बाहर आ रही है, वहां बड़ी संख्या में गाड़ियां खड़ी होती हैं जो प्रदूषण का अहम कारण हैं. गोपाल राय के मुताबिक, दिल्ली के अशोक विहार में ट्रैफिक ज्यादा है. यही वजह है कि वहां का प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें - Delhi News: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री Satyendra Jain को राउज एवेन्यू कोर्ट से दी जमानत
अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में अगले 6 दिनों तक हवा प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी रहने की उम्मीद है. इन दिनों हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' और 'खराब' श्रेणियों के बीच उतार-चढ़ाव करती रहेगी. प्रतिकूल मौसम संबंधी स्थितियों के कारण यह प्रतिकूल पूर्वानुमान और भी गंभीर होते नजर आ रहे हैं, जो प्रदूषकों के प्रभावी फैलाव में बाधा डालता है, जिससे लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधी गंभीर चिंताएं पैदा होती हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली में इन 13 इलाकों की हवा सबसे ज्यादा खराब, कई जगहों पर AQI 300 पार, क्या बोले गोपाल राय