Pollution: साल का आखिरी महीना दिसंबर को समाप्त होने में अब कुछ ही दिन बचे है. इस महीने की शुरुआत में तो राजधानी में प्रदूषण से राहत थी लेकिन अभी स्थिति साधारण नहीं है, रोज की रोज दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है दिल्ली की हवा में लगातार जहर घुलता जा रहा है. राजधानी के कई इलाकों में तो एक्यूआई लेवल 400 के पार पहुंच गया है. शहर में बुजुर्गों और बच्चों को सांस लेने में तफलीफ हो रही है.
ग्रैप-4 की पाबंदियों का हो पालन
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) द्वारा एनसीआर में ग्रेप-4 की पाबंदियां लागू करने के बावजूद वायु प्रदूषण पर लगाम नहीं लग पा रही है, दिसंबर की शुरुआत में जब स्थिति थोड़ी सही थी और वायु गुणवत्ता में सुधार आया था तब ग्रैप-4 की पाबंदियों मे छूट दी गई थी. सबसे ज्यादा जहांगीर पुरी में 441 एक्यूआई दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें - कोलकाता में दुर्गा पूजा को लेकर उपद्रवियों ने किया बवाल, मूर्ति तोड़ने की दी धमकी दे पंडाल में मचाया उत्पात, जानें पूरा मामला
कहां कितना है एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार एक्यूआई: ओखला फेज 2 (388), अलीपुर (407), रोहिणी (423), आईटीओ (382), अशोक विहार (339), वाजीपुर (432), शादीपुर (387), मुंडका (426), जहांगीरपुरी (441), नरेला (472), डीटीयू (352), आर.के. पुरम (462), आनंद विहार (423), पूसा (377), और पंजाबी बाग (417) एक्यूआई दर्ज किया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pollution: रोज की रोज जहरीली होती जा रही दिल्ली की हवा, कई इलाकों फिर 400 पार हुआ AQI