Pollution: दिसंबर की शुरूआत में दिल्ली में वायु प्रदूषण से थोड़ी सी राहत थी, लेकिन ये ज्यादा दिनों के लिए नहीं थी. अब दिसंबर के और साल के आखिरी दिनों प्रदूषण की वजह से लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. नवंबर की तरह राजधानी में बुजर्गों और बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. दिन प्रतिदिन स्थिति और भी खराब होती जा रही है.
हाइब्रिड मोड लागू
बीते दिनों प्रदूषण में हुए सुधार की वजह से दिल्ली में ग्रैप-4 की पाबंदियां हटा दी गई थी लेकिन अब फिर से बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए राजधानी में ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू कर दी गई है. दिल्ली से सटे नोएडा, गुरूग्राम में निजी ऑफिस और स्कूलों में हाइब्रिड मोड लागू कर दिया गया है. प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि किसी भी तरीके से प्रदूषण की रोकथाम की जाए.
यह भी पढ़ें: यूक्रेन ने मार गिराए उत्तर कोरिया के 100 सैनिक, अब क्या एक्शन लेंगे किम जोंग उन?
कहां कितना है एक्यूआई
आज सुबह 6 बजे के डाटा के अनुसार दिल्ली के प्रतापगंज में AQI- 415, सोनिया विहार में AQI- 404, पंजाबी बाग में AQI- 415, ओखला फेज 2 में AQI- 417, ITO में AQI- 386, जहांगीरपुरी में AQI- 408, नेहरू नगर में AQI- 436, नरेला में AQI- 373, मेजर ध्यानचंद में AQI- 412, मुंडका में AQI- 432, अशोक विहार में AQI- 424, बवाना में AQI-408, बुराड़ी क्रॉसिंग में AQI- 408, द्वारका सेक्टर-8 में AQI- 419, मंदिर मार्ग में AQI- 379, RK पुरम में AQI- 424, रोहिणी में AQI- 427, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में AQI-399 के अलावा और इलाकों में 400 से ज्यादा AQI है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pollution: फिर से दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, राजधानी के 15 इलाकों में 400 पार हुआ AQI