दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक 15 साल की लड़की ने आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने छात्रा को बचा लिया. कथित तौर पर छात्रा ने पढ़ाई के तनाव के कारण आत्महत्या करने की कोशिश की. छात्रा ने यमुना पुल में छलांग लगाकर जान देने का प्रयास किया. लड़की के परिवार वालों ने शनिवार को रूप नगर पुलिस स्टेशन में बेटी के लापता होने के बारे में कॉल किया था. उन्होंने बताया कि बेटी ने नंबर कम आए थे और इसलिए वह सुसाइड नोट छोड़कर कहीं चली गई है.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लड़की की मां ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी बेटी घर पर अकेली थी, जबकि बाकी परिवार बाहर गया हुआ था. उसके परीक्षा में कम नंबर आने के बाद मां को उसकी चिंता हुई कि उसकी बेटी कोई बड़ा कदम उठा सकती है और उसने अपने बेटे से ध्यान रखने को कहा.
लड़की ने यमुना में लगाई छलांग
बेटे ने घर लौटकर देखा तो लड़की ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था और वो घर पर नहीं थी. जब घवालों को ये बात पता चली तो उन्होनें पुलिस को सूचित किया. इसके बाद एसीपी विनीता त्यागी के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने तलाशी अभियान शुरू किया. टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला और सिग्नेचर ब्रिज और वजीराबाद ओल्ड ब्रिज इलाकों पर ध्याम देते हुए जांच शुरू कर दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान लड़की यमुना नदी में कूदते हुए देखा गया. इसके बाद एक गार्ड और तैराक ने नदी में छलांग लगाई और उसे सुरक्षित बचाकर किनारे पर ले आई. पुलिस टीम बच्ची की कांउसलिंग कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Delhi News: परीक्षा में कम नंबर आने पर नाबालिग ने नदी में लगाई छलांग, मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस