डीएनए हिंदी: दिल्ली के शहादरा में दो मांस विक्रेताओं के साथ पुलिसकर्मियों की कथित हैवानियत का एक केस सामने आया है. आरोप है कि पुलिस ने केवल मांस विक्रेताओं की पिटाई की, बल्कि उनके चेहरे पर पेशाब तक कर दिया. दिल्ली पुलिस ने 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है, वहीं 4 अन्य के खिलाफ केस भी दर्ज किया है.

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि घटना की शुरुआत सात मार्च को आनंद विहार इलाके में उस समय हुई जब दोनों मांस विक्रेता कार से जा रहे थे और उन्होंने स्कूटर को टक्कर मार दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी कथित ‘गौरक्षक’ था, जिसने पीड़ितों के मुंह पर पेशाब किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. 

7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

आरोप है कि दोनों पीड़ित तत्काल पुलिस के पास गए, लेकिन उनकी प्राथमिकी घटना के चार दिन बाद दर्ज की गई. पुलिस ने बताया कि घटना में संलिप्त सातों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिनमें एक सहायक उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मी हैं, जिन्हें निलंबित कर दिया गया है. 

इसे भी पढ़ें- H3N2 Scare: इन्फ्लुएंजा वायरस के बढ़ रहे केस, DDMA ने बुलाई बैठक, क्या कर रहे हैं दूसरे राज्य, जानिए सबकुछ

कैसे शुरू हुआ विवाद?

प्राथमिकी के अनुसार गाजीपुर स्थित कसाईखाने को मांस की आपूर्तिकर्ता नवाब अपने रिश्ते के भाई शोएब के साथ अपनी कार में मांस लेकर मुस्तफाबाद स्थित अपने घर जा रहा था, लेकिन उनकी कार से स्कूटर को टक्कर लग गई. आरोप है कि स्कूटर चालक से विवाद होने पर पीसीआर आई और एक पुलिसकर्मी ने 2500 रुपये लेकर स्कूटर चालक को दिया.

इसे भी पढ़ें- Virus Attack: Corona और H3N2 Virus के अटैक, एक बार फिर मास्क लगाने और हाथ धोना कर दें शुरू, बचने के उपाय

पुलिसकर्मियों ने 15 हजार रुपये की मांग की और रुपये नहीं देने पर थाने ले जाने की बात की.
पीड़ितों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने चार और लोगों को बुलाया व सुनसान स्थान पर ले जाकर उनकी पिटाई की, उनके चेहरे पर पेशाब किया और जान से मारने की धमकी दी. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Delhi Police Personnel Thrash Meat Vendors Urinate On Them FIR against Seven Crime news
Short Title
रिश्वत नहीं मिली तो मीट विक्रेताओं के चेहरे पर किया पेशाब, दिल्ली पुलिस के 3 जवा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
Caption

दिल्ली पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. 

Date updated
Date published
Home Title

रिश्वत नहीं मिली तो मीट विक्रेताओं के चेहरे पर किया पेशाब, दिल्ली पुलिस के 3 जवान सस्पेंड