Delhi: सड़क पर रील बनाने और मोटरसाइकिन पर स्टंट कर उपद्रव मचाने वाले बाइक सवारों पर नकेल कसने के लिए दिल्ली पुलिस तैयार है. ऐसे लोगों की अक्ल ठिकाने लगाने के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से एक अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने इस अभियान को बुलेटराजा नाम दिया है. इस अभियान के तहत अभी तक 35 लोगों पर केस दर्ज किया जा चुका है.
कई बाइकसवारों पर हुई कार्यवाई
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है. पुलिस अधिकारी ने 31 दिसंबर की शाम ऑपरेशन बुलेटराजा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ये अभियान 21 दिसंबर की शाम शुरू हुआ और एक जनवरी की सुबह समाप्त हो गया. इस अभियान के तरह कई बाइक सवारों पर कार्यवाई की गई थी. इससे उन भी कार्यवाई की गई जो कि बदले हुए साइलेंसर का उपयोग करके कई तरह की आवाज निकालते हैं.
ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express से पहुंचिए अब कश्मीर के श्रीनगर, जानिए टाइमिंग से लेकर किराये तक सबकुछ
बुलेटवालों पर कार्यवाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने यह कार्रवाई दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर इलाके में बदले हुए साइलेंसर और स्टंट करने वाले बाइक सवारों के खिलाफ की. दिल्ली पुलिस के इस ऑपरेशन की नजर में वे बाइक सवार भी आए जिन्होंने जमकर उपद्रव मचाया. पुलिस ने लापरवाही से बाइक चलाने वाले, खासकर बदले हुए साइलेंसर वाली रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल चलाने वालों से निपटने के लिए यह ऑपरेशन शुरू किया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Operation Bullet Raja
Delhi: क्या है दिल्ली पुलिस का 'ऑपरेशन बुलेटराजा'? बाइक पर निकलने से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर