डीएनए हिंदी: नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में राहुल गांधी से पूछताछ के बीच कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कांग्रेस को पैदल मार्च की अनुमति नहीं दी. इसी वजह से बार-बार कांग्रेस (Congress) नेताओं को हिरासत में भी लिया जा रहा है. अब कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय में घुसकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मारपीट की है. कांग्रेस ने कहा है कि इसके विरोध में पार्टी कार्यकर्ता गुरुवार को देशभर में राजभवनों का घेराव करेंगे. कांग्रेस ने मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए. वहीं, दिल्ली पुलिस ने मारपीट की बात से इनकार किया है.
मारपीट का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस खुलेआम गुंडई करने पर उतर आई है. पुलिस कांग्रेस के दफ्तर में घुसी और कार्यकर्ताओं को पीटा. यह आपराधिक घुसपैठ है. इनकी गुंडई चरम पर पहुंच गई है, अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'
यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi तीसरे दिन भी पहुंचे ED के दफ्तर, प्रदर्शन शुरू, कांग्रेस बोली- महंगा पड़ेगा
देशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
कांग्रेस का पक्ष रखते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'हम मांग करते हैं कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाए और जिम्मेदार लोगों को सस्पेंड करके अनुशासनात्मक जांच शुरू की जाए. आज सभी कांग्रेस नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. कल कांग्रेस के कार्यकर्ता देशभर में राजभवनों का घेराव करेंगे. कल के बाद सभी जिलों में भी प्रदर्शन किए जाएंगे.'
Our fight for truth has intimidated them so much that they have resorted to violence and brutality.
— Congress (@INCIndia) June 15, 2022
What they're forgetting is that we are Indian National Congress, we can't be cowed down with their dirty politics and tactics. pic.twitter.com/8DjadyTcjB
कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देते हुए दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, 'कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों, मुख्यमंत्रियों, पूर्व मुख्यमंत्रियों, पूर्व कैबिनेट मंत्रियों और सांसदों को उनकी दी गई लिस्ट के मुताबिक ही ट्रीटमेंट दिया जाता है. आज उन लोगों ने सहयोग नहीं दिया फिर भी हमने अपना काम ठीक से किया.'
यह भी पढ़ें- यंग इंडिया कंपनी कैसे बनी, कहां से आया पैसा? ED ने राहुल गांधी से पूछे ये 10 अहम सवाल
दिल्ली पुलिस का जवाब- कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ
उन्होंने आगे कहा, 'इस तरह के प्रदर्शनों का आज तीसरा दिन है. पुलिस ने पर्याप्त इंतजाम किए हैं. हमने आज भी 150 लोगों को हिरासत में लिया है. कांग्रेस ने भीड़ जुटाने की कोई अनुमति नहीं ली है. AICC दफ्तर के पास कई लोगों ने पुलिस पर बैरिकेड फेंके, ऐसे में कुछ धक्कामुक्की हुई होगी लेकिन पुलिस ने AICC दफ्तर के अंदर जाकर लाठीचार्ज नहीं किया. पुलिस किसी भी प्रकार का बल प्रयोग नहीं कर रही है.'
सागर प्रीत हुड्डा ने आगे कहा, 'हमने कल रात ही कांग्रेस को लिखित में कहा था कि धारा 144 लागू है इसलिए ईडी के दफ्तर के आसपास और अकबर रोड पर भीड़ इकट्ठा करने की अनुमति नहीं है. आज जब कुछ कार्यकर्ता हमारी अपील मानने को तैयार नहीं हुए तो हमने उन्हें हिरासत में ले लिया. ढाई दिनों में लगभग 800 लोगों को हिरासत में लिया गया है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Delhi Police पर कांग्रेस का आरोप- AICC दफ्तर में घुसकर पीटा, देशभर में करेंगे राजभवनों का घेराव