देश की राजधानी दिल्ली में धोखाधड़ी की एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स को आंसू दिखाकर इतना गहरा जख्म दे दिया कि वह जिंदगी भर इसे नहीं भूल पाएगा. घटना नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के पास की है, जहां दो बदमाशों ने उससे 1.6 लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित ने जब इस घटना की जानकारी पुलिस को दी तो वह भी हैरान हो गई.
जानकारी के मुताबिक, यूपी के रहने वाले एक युवक ने कमला नगर मार्केट में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. शख्स ने बताया कि 1 फरवरी को वह नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 से बाहर निकला था. समय सुबह 6:45 बजे का था. गेट से निकलते ही एक शख्स घबराते हुए उसके पास आया और कहने लगा कि उसके पास 1.5 लाख रुपये हैं. उसे डर लग रहा है कि कहीं रुपये कोई लूट न ले.
इसी बीच एक और शख्स आ गया. वह भी रो रहा था. उसकी आंखों से आंसू टप ही टप टपक रहे थे. वह बोला कि मेरे 1.60 लाख रुपये लूट लिए गए हैं. दोनों शख्स ने पीड़ित को सलाह दी कि वह भी अपने पैसे चेक कर ले, कहीं उसके साथ भी ऐसी घटना न हो जाए. पीड़ित को पूरी तरह झांसे में लेकर दोनों शख्स दरियागंज स्थित ATM में ले गए और वहां उसका बैलेंस चेक कराया. इस दौरान उन्होंने युवक का ATM पिन भी देख लिया.
इस बहाने से लिया मोबाइल और ATM कार्ड
इसके बाद एक आरोपी ने पीड़ित का फोन और एटीएम कार्ड यह कहकर ले लिया कि उसके पैसे सुरक्षित हैं और उसके बैग में रखने का नाटक किया. कुछ देर बाद पीड़ित ने जब अपना मोबाइल और ATM चेक किया तो दोनों गायब थे. यह देखकर युवक के पैरों तले जमीन निकल गई. बाद में उसे पता चला कि खाते से 1,60,000 रुपये गायब हैं.
डीसीपी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर एक टीम गठित की गई. सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की पहचान हो गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को बवाना के जे.जे. कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया. उनके पास ठगी के 56,500 रुपये बरामद हुए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

delhi police arrest 2 scammers (सांकेतिक तस्वीर)
आंखों से आंसू निकाले, यकीन दिलाया... दिमाग हिला देगी दिल्ली में 1.6 लाख रुपये की ठगी की ये घटना