डीएनए हिंदी: दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में 2024-25 सत्र के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. ए़डमिशन के लिए घर से स्कूल की दूरी इस बार काफी अहम होने वाली है और इसके लिए गूगल मैप्स की मदद भी ली जाएगी. बताया गया है कि स्कूल और घर की दूरी कम होने पर नंबर ज्यादा मिलेंगे और दूरी ज्यादा होने पर नंबर कम मिलेंगे. ऐसे में एडमिशन मिलेगा या नहीं यह काफी हद तक इस दूरी पर भी निर्भर हो सकता है. नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए फॉर्म 23 नवंबर से भरे जाएंगे. दिल्ली के 1731 स्कूलों में इस बार एडमिशन होगा जिसके लिए बच्चों के पैरेंट्स की भागदौड़ बढ़ने वाली है.

रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार शाम को 6:30 बजे तक शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर 1731 में से 366 स्कूलों ने दाखिले के नियम अपलोड कर दिए थे. स्कूलों में एडमिशन के लिए नेबरहुड (स्कूल और घर की दूरी), एलुमनाई (पूर्व छात्रों के बच्चे), पहला बच्चा, सिंगल पैरेंट, स्टाफ वार्ड के बच्चे और जुड़वा लड़कियां जैसे मानदंड रखे गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा वेटेज प्वाइंट नेबरहुड यानी स्कूल और घर कीदूरी को दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- डीजल-पेट्रोल आज सस्ता या महंगा? जानिए आपके यहां कितना है रेट

एक स्कूल ने बताया कि हमारे स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के भाई-बहन होने पर 30 अंक, स्कूल में पढ़ चुके पैरेंट्स के बच्चों के 10 अंक, स्कूल और घर की दूरी 0 से 6 किलोमीटर होने पर 60 अंक और 8 किलोमीटर होने पर 40 अंक मिलेंगे. ऐसे ही नियम बाकी स्कूलों में भी रखे गए हैं. हालांकि, स्कूलों में नंबर अलग-अलग हैं.

यह भी पढ़ें- काशी की तरह मथुरा में बनेगा बांके बिहारी कॉरिडोर, हाई कोर्ट ने दे दी मंजूरी

क्या है नर्सरी स्कूल एडमिशन की टाइमलाइन

  • एडमिशन के फॉर्म 23 नवंबर से भरे जाएंगे
  • ऐप्लिकेशन फॉर्म भरने वाले बच्चों की लिस्ट 29 दिसंबर तक जारी करनी होगी
  • बच्चों को इन क्राइटेरिया में मिलने वाले नंबर 5 जनवरी तक अपलोड किए जाएंगे
  • 13 से 22 जनवरी तक लिस्ट की समस्याओं का समाधान किया जाए
  • 29 जनवरी को सेलेक्ट हुए बच्चों की लिस्ट जारी की जाएगी
  • 31 जनवरी से 6 फरवरी तक दूसरी लिस्ट से जुड़ी समस्याओं का समाधान होगा
  • 8 मार्च को एडमिशन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
delhi nursery admission 2025 25 timeline form dates use of google maps
Short Title
दिल्ली में शुरू होने वाले हैं नर्सरी एडमिशन, जानें कब से मिलेंग फॉर्म
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में शुरू होने वाले हैं नर्सरी एडमिशन, जानें कब से मिलेंगे फॉर्म

 

Word Count
400