Weather Update: दिल्ली और एनसीआर में इस समय ठंड और कोहरे की वजह से लोग परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह और शाम के वक्त दिल्ली कोहरे की चादर में लिपटी रहती है, जिससे मॉर्निंग वॉक करने वालों को ठंड का अनुभव हो रहा है. राजधानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा था. मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है. एयरपोर्ट, हाईवे, रेलवे रूट्स पर कोहरे की वजह से सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासतौर से गाड़ी चलाते समय अधिक ध्यान रखने का सुझाव दिया गया है.
मौसम विभाग ने क्या कहा?
IMD के अनुसार, 15 से 17 नवंबर के बीच आसमान साफ रहने की संभावना है, लेकिन कुछ इलाकों में सुबह हल्का सा देखने को मिल सकता है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास बने रहने की उम्मीद है. 18 नवंबर से तापमान में गिरावट शुरू होने लगेगी. कोहरे से भी राहत मिलने की संभावना है. इसके बाद 18 से 20 नवंबर के दौरान अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहने का अनुमान है, साथ ही आसमान साफ रहेगा और कोहरे में कमी आएगी.
ये भी पढें- दिल्ली की हवा 'दमघोंटू' होते ही याद आए नन्हे-मुन्ने, बंद किए गए सारे प्राइमरी स्कूल
AQI पहुंचा इतना
प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच चुका है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने 5वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने का फैसला लिया है. राजधानी में गुरुवार शाम से ही प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं, ताकि प्रदूषण के स्तर को कंट्रोल किया जा सके. साथ ही स्वास्थ्य पर पड़ रहे बुरे असर को कम किया जा सके.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली-नोएडा में सुबह-शाम धुंध और प्रदूषण का कहर, सांस लेना हुआ मुश्किल, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट